<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, June 5, 2021

वरिष्ठ भाजपा नेता मनमोहन ने नदी की सफाई और पौधरोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

बस्ती।  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयकर व जीएसटी के  वरिष्ठ अधिवक्ता व  भाजपा नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने अमहट घाट की सफाई कर वृक्षारोपण किया और युवा साथियों के साथ मिलकर अमहट घाट में फैले जलकुंभी व घाट की साफ सफाई किया गया। उन्होंने कहा, इस बार पर्यावरण दिवस ऐसे समय मनाया जा रहा है जब देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है।  परंतु पिछले वर्ष कुछ समय के लिए लगे लॉकडाउन और मानवीय क्रियाकलापों में थोड़ी कमी की वजह से  प्रदूषण काफी मात्रा में कम हो गया है, ओजोन लेयर जो प्रदूषण से प्रभावित हो गया था काफी हद तक ठीक हो गया है इससे हमें यह सुनिश्चित हुआ है कि हमारे व्यवहार और पर्यावरण में गहरा संबंध है साथ ही यह सीख मिली है यदि प्रकृति को थोड़ा भी मौका दिया जाए तो वह अपने आप को संभाल सकती है । अतः हर व्यक्ति को अपना दायित्व समझना चाहिए विश्व पर्यावरण दिवस को हम तभी सफल बना सकते हैं, जब हम पर्यावरण का ख्याल रखेंगे तो वो भी हमारा ख्याल रखेंगी । वृक्ष लगाना पर्यावरण को बचाने का सबसे बड़ा उपहार है आज ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए पूरे विश्व में पर्यावरण के प्रति लोग जागरूक हुए हैं , विकास की दौड़ और  आधुनिकता  में हम इतने आगे निकलते जा रहे है कि इन सब बातों का ध्यान देना ही बंद कर दिये । हमे पेड़ों की कटान पर  अंकुश लगाना होगा।आज के दिन हमें शपथ लेना चाहिए कि कम से कम हर परिवार का  एक व्यक्ति  दो पेड़  लगाए  और लगाने के साथ साथ ही उसका संरक्षण भी करे। इसी क्रम में आज अमहट पर पीपल के पेड़ का लगाया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से  कमर खलील अंसारी, अमितेश सिंह, सूरज गुप्ता कृष्ण कुमार अग्रहरि ,शाहिद , हनी चौहान शिवांगी , अनुभव अस्वनी सिंह,सहित कई लोग उपस्थित रहे।


नदी की सफाई और पौधरोपण करते लोग

 



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages