- देवी देवताओं का आह्वान कर की लम्बी आयु की कामना
- विश्व पर्यावरण दिवस पर 51 हजार पौध लगाने का लिया संकल्प
बस्ती। हिंदू युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक /गोरक्ष पीठाधीश्वर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी का जन्म दिवस हिंदू युवा वाहिनी बस्ती इकाई द्वारा धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसके क्रम में जिला अध्यक्ष शशि भूषण सिंह, मुख्य अतिथि बबलू निषाद के संयोजकत्व में सर्वप्रथम अमहट घाट स्थित दुर्गा मंदिर में समस्त देवी देवताओं का आवाहन कर महाराज जी के यशस्वी एवं दीर्घायु जीवन की कामना की गयी। महाराज जी के अवतरण दिवस एवं विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में जिला इकाई द्वारा दुर्गा मंदिर परिसर में 21 पौधे एवं समस्त तहसील ,ब्लाक व नगर पंचायत में 51 -51 पौधे रोपित कर पूरे वर्षा काल में 51000 पौधे रोपित करने का संकल्प लिया गया तथा पर्यावरण को शुद्ध करने का संकल्प किया गया।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला महामंत्री कन्हैयालाल, संगठन महामंत्री विनय सिंह, जिला मंत्री दुर्गेश भारतवंशी, जिला कार्यालय प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ,सह मीडिया प्रभारी विवेक श्रीवास्तव ,साहब पाठक , ब्लॉक अध्यक्ष पंकज विश्वकर्मा ,दिनेश शुक्ला ,अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment