गोरखपुर। प्यार में धोखा तो अपने सुना ही होगा पर शादी करने के बाद धोखा हुआ है। खबर उतर प्रदेश के गोरखपुर जिले से है शादी शुदा जिंदगी को बचाने के लिए महिला ने मीडिया से गुहार लगायी है। शाहपुर थाना छेत्र के पानी टँकी की रहने वाली अंजना की शादी साहब अंसारी निवासी काजीपुर थाना पटहेरवा जिला कुशीनगर बीते 13 नवम्बर 20 में हुई थी फिर अचानक से 6 महीनों के बाद अपने पत्नी को छोड़कर कर चला गया। पत्नी द्वारा खोजबीन करने के बाद यह पता चला कि साहब अंसारी ने दूसरी शादी कर ली हैं और अपने पहले पत्नी को साथ रखने को तैयार नही है। पत्नी ने बीते 23 फरवरी को पुलिस को सूचना दी पर अभी तक कोई संतोष जनक कार्यवाही नही हो पाई न ही पुलिस द्वारा कोई सहयोग मिल पाया। कोर्ट का सहारा लेकर भी नोटिस दी गई पर पति कभी भी कोर्ट में उपस्थित नही हुआ। पत्नी ने यह भी बताया इस ब्यक्ति के साथ मे पिछले 8 वर्षों से पत्नी के रूप में रही थी और इसकी खातिर मैंने अपने क्रिस्चियन धर्म को छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया किंतु दुखद पहलू यह है कि इस व्यक्ति ने मुझे धोखा देकर के किसी अन्य महिला के साथ शादी कर ली। पत्नी ने अपने पति की फोटो दिखाते हुए बताया वह आर्मी में काम करता है ऊपर से यह मुझे ना केवल धमकी देता है बल्कि मेरी इज्जत को सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर बंटाधार कर रहा है वह तो यह तक कहता है पुलिस मेरा क्या कर लेगी आर्मी की लोग भी उससे मिले हुए हैं। उसका कर्नल जो मुझे अभी तक इमोशनल ब्लैकमेल कर रहा था उसने मेरा नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया मैं किराए के मकान में रह रही हूं और अपना जीवन यापन कर रही हूं मेरी मां की हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो चुकी है और इसी समस्या को लेकर आज गोरखपुर प्रेस क्लब में आकर अंजना ने पत्रकार वार्ता की और मीडिया को बताया मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही हूं मेरा पति मुझे छोड़कर चला गया है और दूसरी शादी कर लिया है अब वह मुझे नहीं रखना चाहता है।
रिपोर्ट - अमित कुमार
No comments:
Post a Comment