<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, April 1, 2021

खाद्यान्न आपूर्ति के लिए डोर स्टेप डिलीवरी लागू

बस्ती । सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों पर खाद्यान्न की आपूर्ति डोर स्टेप डिलीवरी पूरे जिले में आज से लागू कर दी गयी है। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने आपूर्ति एवं विपणन विभाग के अधिकारियों को संपूर्ण व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि पूर्व में चयनित ठेकेदारों के माध्यम से सभी राशन की दुकानों पर खाद्यान्न पहुंचाया जाएगा। खाद्यान्न एफसीआई गोदाम पर अपने मजदूरों के माध्यम से गाड़ी में अपलोड करने तथा राशन की दुकान पर उसे उतारने की संपूर्ण जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

   उन्होंने कहा कि ब्लॉक गोदाम की व्यवस्था समाप्त हो गई है। खाद्यान्न सीधे एफसीआई गोदाम से राशन की दुकान पर पहुंचेगा, इसलिए यह आवश्यक है कि खाद्यान्न की मात्रा, गाड़ी नंबर, ड्राइवर, ठेकेदार,  संबंधित सहायक का मोबाइल नम्बर एवं अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं संबंधित राशन की दुकानदार को उपलब्ध हो। राशन के दुकानदारों को यह ज्ञात होना चाहिए कि उनके यहां खाद्यान्न कब पहुंचेगा। इसकी मॉनिटरिंग के लिए दोनों विभाग के अधिकारी अपने क्षेत्रीय कर्मचारियों को सक्रिय करें, जो समन्वय स्थापित करते हुए समय से खाद्यान्न दुकानों तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे।
   उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक कोटेदार का धनराशि का चालान समय से जमा कराया जाए और इसकी सूचना एफसीआई गोदाम प्रभारी को उपलब्ध कराई जाए ताकि चालान के अनुसार ही दुकानों को खाद्यान्न की आपूर्ति की जा सके। उल्लेखनीय है कि पूर्व में केवल कप्तानगंज ब्लाक में पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर डोर स्टेप डिलीवरी की जा रही थी। शासन के निर्देश पर अब सभी 14 ब्लॉक के 1354 राशन की दुकानों को डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा।
   जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने बताया कि पहले दिन 36 गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। एक गाड़ी से छह से आठ दुकानों को राशन की आपूर्ति की जाएगी। पहले दिन आपूर्ति किए जाने वाले दुकानदारों के द्वारा धनराशि चालान के माध्यम से जमा कर दी गई है।
   उन्होंने बताया कि ब्लॉकवार एआरओ तथा आपूर्ति निरीक्षक की तैनाती पर्यवेक्षण के कार्य के लिए की गई है, जिनकी देखरेख में खाद्यान्न की आपूर्ति दुकानों तक की जाएगी। किसी प्रकार की समस्या आने पर कोटेदार इन्हें अवगत कराएंगे। जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ गोरख नाथ तिवारी तथा उनके मार्केटिंग इंस्पेक्टर को भी निर्देशित किया है कि इस प्रोजेक्ट के सफलतापूर्वक संचालन में आवश्यक सहयोग करें। बैठक में आपूर्ति एवं विपणन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा ठेकेदार उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages