अभाका महासभा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष बनी स्वेता श्रीवास्तव, रुपाली संयोजक मनोनीत
बस्ती। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बस्ती का होली मिलन कार्यक्रम मडवानगर मोहल्ले में अशोक कुमार श्रीवास्तव के आवास पर संपन्न हुआ, बैठक में महिला सशक्तिकरण के मद्देनजर महिला प्रकोष्ठ का विधिवत गठन किया गया। जिसमें श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष तथा श्रीमती रुपाली श्रीवास्तव को संयोजक मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर संगठन में कई महिला एवं पुरुष सदस्यों को शामिल कराया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने किया तथा मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनमोहन श्रीवास्तव काजू रहे और विशिष्ट अतिथि सांसद जगदम्पिका पाल के प्रतिनिधि उमेश श्रीवास्तव रहे। मंच का संचालन आशीष श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार श्रीवास्तव विगत दिनों में संगठन द्वारा किए गए कार्यो एवं संगठन के उद्देश्यो के बारे मे बताया तथा मुख्य अतिथि मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने महिला विंग के समस्त पदाधिकारी गण व सदस्यों को उनके मनोनयन पर शुभकामनाये दिया तथा सभी वक्ताओं ने एक स्वर से कायस्थ समाज को संगठित करने हेतु एक दूसरे की मदद करने का संकल्प लिया तथा सर्व समाज के हित में भी संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्य तथा भविष्य में किए जाने वाले कार्यों के संबंध में विचार व्यक्त किए गए। इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ऋषभ श्रीवास्तव , नगर अध्यक्ष प्रकाश मोहन श्रीवास्तव, श्रीमती सीता श्रीवास्तव , सुमन श्रीवास्तव, निहारिका अस्थाना, प्रतिमा श्रीवास्तव, हिमांशु अस्थाना, मुरारीलाल , रवि श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव , जूनियर मयंक श्रीवास्तव, हर्षित श्रीवास्तव , सूर्यप्रताप श्रीवास्तव रनदीप माथुर , मुकेश श्रीवास्तव , डॉ जीतेंद्र श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment