<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, April 1, 2021

पंचायत चुनावों को मजबूती से लड़ेगी कांग्रेस- अजय कुमार लल्लू

उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला-शहर अध्यक्षों, फ्रन्टल एवं विभागों की बैठक सम्पन्न

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी का रोड मैप हुआ तैयार

पंचायत चुनावों में युवाओं को विशेष तरजीह देगी कांग्रेस, कांग्रेस भारी संख्या में पंचायत चुनावों में जीत कर आएगी - अजय कुमार लल्लू

जिला पंचायत का चुनाव जीतने वाले को आगामी विधानसभा चुनाव में दी जायेगी वरीयता- अजय कुमार लल्लू



लखनऊ। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में आज उत्तर प्रदेश में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों, जिला एवं शहर अध्यक्षों, फ्रन्टल संगठनों के अध्यक्षों, विभागों के चेयरमैनगणों की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इस पंचायत चुनाव में जीत का आधार हमारे पूर्व में किये गये काम होंगे। हमारा हर कार्यकर्ता और सभी कांग्रेसजन जोश से परिपूर्ण हैं। हम पंचायत चुनाव में तीनों काले कृषि कानून, बढ़ती महंगाई, कृषि लागत के बढ़ते दाम, बकाया गन्ना मूल्य, आसमान छूती बेरोजगारी और बढ़ती महिला हिंसा और बलात्कार की घटनाओं आदि मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। उन्होने कहा कि इस त्रिस्तरीय चुनाव के माध्यम से हम अपनी राष्ट्रीय महासचिव व प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी के संदेश को लेकर गांव गांव जाएंगे। श्रीमती प्रियंका गांधी के आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के संकल्प को पूरा करेंगे। उन्होने सभी पदाधिकारियों से कहा कि सशक्त, समर्पित, संगठित, ऊर्जावान कार्यकर्ता पार्टी की पूंजी है। उन्होने कहा कि जिलों के वरिष्ठ नेताओं, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों, पूर्व जिलाध्यक्षों एवं ब्लॉक अध्यक्षों की सहमति प्रत्याशी चयन में अवश्य ली जाएगी। उन्होने कहा कि योगी सरकार की विफलताओं को लेकर कांग्रेस लम्बे समय से लगातार सड़कों पर संघर्षरत है और इन चुनावों के माध्यम से हम योगी की विफलताओं को जनता के बीच ले जायेंगे और इस चुनाव में कांग्रेस का परचम लहरायेंगे। उन्होने जोश भरते हुए कहा कि जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने वाले को आगामी विधानसभा चुनाव में विशेष वरीयता दी जाएगी।

अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिव-सहप्रभारी उ0प्र0 एवं पंचायत चुनाव के प्रभारी धीरज गुर्जर ने कहा कि पंचायत चुनाव नेताओं का नही कार्यकर्ताओं का चुनाव है। उन्होने स्पष्ट तौर पर कहा कि सभी वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों को अधिकतम समय जिलों में रहकर पार्टी उम्मीदवारों के लिए सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होने कहा कि पंचायत चुनाव को कांग्रेस बहुत गंभीरता से ले रही है और उसी गंभीरता के साथ चुनाव में कांग्रेसजन अपनी भूमिका का उचित निर्वहन करेंगे।

अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिव-प्रभारी उ0प्र0 एवं प्रदेश के पंचायत चुनाव प्रभारी जुबेर खान ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के पंचायत चुनाव को पूरी ताकत से लड़ेगी। उन्होने कहा कि भाजपा अपने खोते हुए जनाधार और बिखरते विश्वास को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होने कहा कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस युवाओं को टिकट में वरीयता देकर प्रदेश के निराश और हताश नौजवानों में हौसला देने का काम करेगी।  

बैठक में प्रमुख रूप से के0एल0 शर्मा, अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिव सचिन नाईक, बाजीराव खाड़े, तौकीर आलम, रोहित चौधरी एवं प्रदीप नरवाल, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक  सतीश अजमानी, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं विधायक सोहेल अख्तर अंसारी, पूर्व मंत्री दीपक कुमार एवं विश्वविजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं पूर्व सांसद राकेश सचान,  अली यूसुफ अली,  धीरेन्द्र सिंह धीरू, अनिल यादव, बदरूद्दीन कुरैशी, विवेकानन्द पाठक,  प्रकाश प्रधान लोधी,  सैफ अली नकवी, संजीव शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह, राहुल रिछारिया, अंशू तिवारी,  सुशील पासी, फूलकंुवर,  श्याम सुन्दर उपाध्याय, देवेन्द्र प्रताप सिंह, मनीन्द्र मिश्रा, कुमुद गंगवार, प्रदेश कांग्रेस के सचिवगण देवेन्द्र निषाद, मुनीन्द्र सूद बाल्मीकि सहित प्रदेश कांग्रेस के फ्रन्टल संगठन के चेयरमैनगण डा0 प्रमोद पाण्डेय, श्रीमती शहला अहरारी, सुश्री प्रतिभा अटल पाल, अनस रहमान, श्री अखिलेश यादव, श्री शाहनवाज आलम, श्री आलोक प्रसाद, श्री देवेन्द्र कश्यप, लखनऊ के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, लखनऊ शहर उत्तरी के अध्यक्ष श्री अजय श्रीवास्तव अज्जू एवं दक्षिणी के अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह डीपी, सहित प्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारी एवं जिला-शहर अध्यक्ष, फ्रन्टल संगठन, विभाग, प्रकोष्ठ के चेयरमैन मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages