गोरखपुर। सीएम सिटी गोरखपुर में लॉकडाउन के बाद पहली होली खेली जाएगी जो कि पिछले साल कोरोना की वजह से नहीं हो पाई थी कोरोना के खौफ को देखते हुए होली में पिचकारी से लेकर गुलाल का मार्केट भले ही कुछ मंदा हो लेकिन अच्छी बात यह है इस बार कारोबारियों ने दिल्ली से मेड इन इंडिया पिचकारी ही खरीदी है। महानगर स्थित पांडेय हाता होली के बाजार से पूरी तरह सज चुका है क्या बच्चे क्या नोजवान सबके पसंद की आधुनिक और बच्चो के पसंद के कार्टून करेक्टर बाहुबली, स्पाइडरमैन और मोटू-पतलू पिचकारी की मांग है। बच्चों को रंगीन गुब्बारे भी भा रहे हैं। स्पाइडरमैन, वीडियो गेम्स की बंदूक पिचकारी बच्चों को खूब बिक और भा रही हैं।
पिचकारी को में अभिनेता अभिनेत्री भी नहीं रहे पीछे दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर पिचकारी मार्केट में उपलब्ध है जो खूब बिक रही है
होली पर बाजारों में तरह तरह के रंग अबीर गुलाल हर्बल रंग के अलावा कई किस्म के मुखोटे,रंग बिरंगे बिग उपलब्ध है
राजनेताओं की लोकप्रियता भुनाने की कोशिश संकट में फंसा बाजार पीएम मोदी,उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य की लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश में बाजारों में खूब दिख रही है।
पीएम मोदी व सीएम योगी के नाम से भी बाजार में टोपी टीशर्ट आ गया है।जो जनता के बीच काफी लोकप्रिय ह और खूब बिक रही हैं।
पूर्वांचल युग न्यूज़ से बात करते हुए पाण्डेय हाता के थोक विक्रेता मनीष पटवा बताते ह कोरोना महामारी के वजह से मार्केट काफी डॉउन रहा है लॉकडाउन के बाद यह पहली होली मना रहे हैं लोग मोदी योगी टीशर्ट टोपी खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं ग्राम पंचायत चुनाव को देखते हुए जो ग्राम वासी होली की खरीदारी करने आ रहे हैं वह सबसे ज्यादा मोदी योगी टीशर्ट टोपी खरीद कर ले जा रहे हैं।थोक मार्केट में पिचकारियों के दाम 2 रुपये पचास पैसे से लेकर 5 सौ तक के पिचकारी उपलब्ध हैं मनीष ने बताय पांडेय हाता बाजार में 5 करोड़ की मार्केटिंग हुई है
कोरोना के वजह से पिचकारी रंग के थोक बिक्रेता के ब्यापार पर थोड़ा बहुत बड़ा असर विक्रेता मुकेश ने बताया पहले जैसे आप कस्टमर नहीं आ रहे हैं मार्किट में सारे बिक्रेता के पास माल बहुत बच्चा है और 20 लाख रुपये के व्यापार में ऊपर नुकसान होने का अंदेशा जताया।
रिपोर्ट--अमित कुमार
No comments:
Post a Comment