गोरखपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाई गई है। उत्तर प्रदेश में भी लगातार कोरोना के संक्रमण में बढ़ोतरी हो रही हैं जिसको लेकर कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की थी आज गोरखपुर के जिलाधिकारी ने जिला और पुलिस प्रशासन के साथ एक बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश सभी अधिकारियों को दिए।
आज कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन सड़को पर उतरा और रोड पर बिना मास्क के चल रहे लोगों का चालान करने के साथ ही उन को जागरूक भी किया गया। एडीएम सिटी सिटी मजिस्ट्रेट एसपी सिटी ने कोतवाली थाना क्षेत्र के खूनीपुर चौराहे पर बिना मास्क में घूम रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर लगभग 2 दर्जन से अधिक लोगों का चालान किया और लोगो को जागरूक भी किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि बिना मास्क के घूम रहे लोगों का प्रथम बार 100 रु दूसरी बार 200 और तीसरी बार 500 का चालान होगा अगर फिर भी यह लोग नहीं मानते हैं तो कोविड-19 मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। इसके साथ ही दुकानदारों को भी जागरूक किया गया है कि जो भी ग्राहक बिना मास्क के आए उन्हें समान ना दिया जाए। इतनी बड़ी आबादी के बीच लोगो को खुद जागरूक होना पड़ेगा। हम लोगो से अपील करते हैं कि पुलिस और जिला प्रशासन के साथ-साथ आम लोगो का सहयोग रहेगा तो हम इस वायरस से जीतने में कामयाब होंगे।
No comments:
Post a Comment