<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, March 24, 2021

सुखद प्रयास

बाद पतझड़ के मधुर मधुमास है।


हाथ में सारे  सुखों का वास है ।।


कष्ट सह जो निरंतर बढ़ता रहा ।


काम कर पाया वही कुछ खास है।।


चींटियां पर्वत- शिखर पर चढ़ गईं।


घोर श्रम का जब किया अभ्यास है ।।


प्राप्त होती है विजय जग में उसे।


जो प्रबल करता सदैव प्रयास है ।।


अनमने मन से न कुछ भी कीजिए।


साहसी की पूर्ण होती आस है ।।


तू निराशा ग्रस्त हो क्यों है पड़ा ।


बीज शुभ का जब तुम्हारे पास है ।।


कौन रण जीता बिना श्रम के यहां।


तम मिटा बढ़ता सदैव उजास है ।।


रात का जब काम तम विस्तार है।



तम हरण को  दिव्य भानु प्रकाश है ।।


- डॉ.अयोध्या प्रसाद पाण्डेय ,बस्ती, उ•प्र•

6388148950

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages