चार साल पूरा होने पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग लखनऊ द्वारा लगायी गयी
बस्ती। वर्तमान सरकार के 4 वर्ष पूरा होने पर जनपद के जीआईसी ग्राउण्ड में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, लखनऊ द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या जीजीआईसी श्रीमती नीलम सिंह, सहायक निदेशक सूचना प्रभाकर तिवारी, डॉ0 विजय प्रभाकर त्रिपाठी, बृजेश शुक्ला आदि उपस्थित रहें।
उन्होने सरकार की विभिन्न उपलब्धियों किसान कल्याण मिशन, शौचालय निर्माण, कायाकल्प, अभ्युदय योजना, पूर्वांचल में दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण, एअर पोर्ट का निर्माण, विश्वविद्यालय एवं राजकीय महाविद्यालयों की स्थापना, मिशन रोजगार, एमएसपी पर रिकार्ड खरीद, एक्सप्रेस-वे का निर्माण, निःशुल्क विद्युत कनेक्शन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना पर आधारित होर्डिंग/चित्र प्रदर्शनी किट का गहनता से अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार की उपलब्धियों को दर्शाने वाली इस चित्र प्रदर्शनी में सभी योजनाओं का समावेश किया गया है। इसके लिए सूचना विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का प्रयास सराहनीय है। उन्होने लोगो से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी को देखकर इसका लाभ उठाये।
No comments:
Post a Comment