गोरखपुर। चरगावां विकास खण्ड के अंतर्गत परमेश्वरपुर ग्राम सभा में शांति शोरूम का उद्घाटन मुख्य अतिथि निवर्तमान ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने किया। चरगावां विकास खण्ड के निवर्तमान ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने फीता काट कर शांति शोरूम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सुनील पासवान ने कहा कि इस ग्राम सभा में शोरूम खुल जाने से यहां के निवासियों के अपने जरूरी समान को खरीदने में कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। कहा कि एक छत के नीचे सभी समान आसानी से मिलेगा। शोरूम के प्रोपराइटर बेचू प्रसाद निषाद ने सभी आगंतुकों का स्वागत और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव, व रामवृक्ष निषाद, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उमेश पासवान,प्रधान नागमणि , ग्राम प्रधान असजद खान उर्फ डिस्को, राजेन्द्र पांडेय,धीरज पांडेय, स्वामीनाथ यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीनानाथ निषाद,जोखन निषाद, रमई निषाद, मुनीब निषाद,आकाश,कन्नैया निषाद, पप्पू यादव, ओपी यादव, मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment