गोरखपुर। जनपद में ऑनलाइन फ्राड के शिकार हुए पीड़ितों की संख्या में आये दिन बढोतरी हो रही। ताजा मामला जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार में देखने को मिला जहां एक मशरूम व्यापारी गणेश मिश्रा से ऑनलाइन जालसाजों ने जलजासी कर उनके खाते से एक लाख छतीस हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया।
दरअसल पीड़ित गणेश मिश्रा के फोन पर काल करके एक ऑनलाइन ठग अपने आपको सेना का जवान बताते हुए आर्मी कैंटीन के नाम पर 50 किलो मशरूम खरीदने की बात करता है और डील हो जाने के बाद उस जालसाज ने एक लिंक के माध्यम से पीड़ित गणेश मिश्र के खाते से एक लाख छत्तीस हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया।
पीड़ित ने इसकी सूचना फौरन साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की टीम को दी, जिसके बाद हरकत में आयी साइबर सेल की टीम ने महज तीन दिन के भीतर जालसाजों से ठगे गए रुपयों में से एक लाख सात हजार रुपये पीड़ित गणेश मिश्रा के खाते में वापस कराने के सफलता प्राप्त की है।
मीडिया से बात करते हुए एसपी क्राइम डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आईपी एड्रेस के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम जालसाजों तक पहुचने का प्रयास कर रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वही मीडिया से बात करते हुए पीड़ित गणेश मिश्रा ने क्राइम ब्रांच और साइबर सेल का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि साइबर सेल की टीम ने उनकी शिकायत पर तुरन्त कार्यवाही कर उनके रुपये वापस करवाया।
रिपोर्ट-अमित कुमार
No comments:
Post a Comment