- 50 लीटर नाजायज कच्ची अपमिश्रित शराब व 1 किलो यूरिया व 500 ग्राम नौसादर व 250 ग्राम फिटकीरी व शराब बनाने के उपकरण बरामद
गोरखपुर। राजप्रकाश सिंह थानाध्यक्ष गगहा के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रभात सिंह मय उप निरीक्षक अजय राज यादव मय हमराह हेड कांस्टेबल हरेन्द्र यादव, कांस्टेबल मुकेश कुमार महिला कांस्टेबल श्वेता सिंह महिला कांस्टेबल नेहा पांडेय को मुखबिर से सूचना मिली कि साहब पकड़ी के पास गब्बर यादव के इट भट्टे मार्का आयुष ईट पर एक महिला द्वारा टीन शेड में नाजायज देशी कच्ची शराब बनाया जा रहा है। पकड़ी के पास स्थित आयुष ईट भट्टे से जहां से धुआँ निकल रहा था। वहॉ पर एक महिला थी जो अवैध कच्ची देशी शराब ही बना रही थी। पूछताछ में महिला ने अपना नाम मंगरी पत्नी वासुदेव ग्राम बिहार बटोली थाना घाघरा जिला गुमला, रांची, झारखंड बतायी।
महिला ने बताया कि साहब हम भट्टे के मालिक गब्बर यादव पुत्र अज्ञात निवासी नेवासपार झुमला थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर के कहने पर व भट्टे के मुंशी राम नवल गुप्ता पिता का नाम अज्ञात निवासी मिसरौली पकड़ी थाना गगहा जनपद गोरखपुर की निगरानी में अवैध कच्ची शराब बनाती व बेचती हूँ।
No comments:
Post a Comment