सिद्धार्थनगर। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार ने इन्टीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटावेस योजना प्रारम्भ की है जो 15 मार्च से लागू कर दी गयी है। अब समस्त दुर्घटनाओ का विवरण आई0रैड0एप्प पर दर्ज किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाना एवं कारणो का पता लगाना है। आई0 रैड एप्प का प्रशिक्षण पूर्व में एन0आई0सी0 कार्यालय में पुलिस डिपार्टमेन्ट और ट्रान्सपोर्ट डिपार्टमेन्ट को जिला सूचना विज्ञान अधिकारी की देख-रेख में रोल आउट मैनेजर द्वारा दिया जा चुका है। कोई भी दुर्घटना होने पर पुलिस फील्ड ऑफिसर घटना स्थल पर पहुॅचकर आई0रैड एप्प पर जानकारी अपडेट करेंगे। फोटोग्राफ, वीडियो, दुर्घटना का समय, तारीख, स्थान, दुर्घटना वाली गाड़ी का नम्बर, ड्राइवर एवं पैसेन्जर की डिटेल और घटना का कारण भी मौके पर ऐ पके माध्यम से फीड करेंगे। ट्रान्सपोर्ट डिपार्टमेन्ट के मोटर ब्हीकल इंस्पेक्टर भी गाड़ियो का इंसपेक्टर भी गाड़ियो का निरीक्षण करके विवरण आई0रैड एप्प पर दर्ज करेंगे। एन0एच0ए0आई0 के इंजीनियर घटना स्थल का मुआयना कर घटना का कारण आई0रैड एप्प पर दर्ज करेंगे। यदि सड़क में कोई तकनीकि खराबी है तो उसका भी उल्लेख करेंगे जिससे कि भविष्य में दुर्घटनाओ में कमी लायी जा सके।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नसीम अहमद की देख-रेख में रोल आउट मैनेजर अब्दुल शकूर हाशमी, पुलिस फील्ड ऑफिसर/स्टेशन एडमिन, ए0आर0टी0ओ0 प्रवेश कुमार सरोज, पुलिस विभाग के कर्मचारियो की उपस्थिति में 13 मार्च को सिद्धार्थनगर के साड़ी तिराहा एवं उसका बाजार थाना के पकड़ी बाजार में आई0रैड एप्प का ड्राई रन कराया जा चुका है जो पूर्णतः ससफल रहा।
उक्त आशय की जानकारी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नसीम अहमद ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
No comments:
Post a Comment