बस्ती। सनातन धर्म चेेतना चौरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान न्यासी राजेश मिश्र ने सामाजिक निर्माण के विकास में बाधक अश्लील शार्ट मूवीज व वेबसाइट ऐप को प्रतिबन्धित करने के लिए संगठन के विभिन्न लोगों के साथ प्रधान मंत्री को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर उन पर प्रतिबंध लगाने की मांग किया । प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में कहा गया है कि आजकल अश्लील वेब सिरीज, एप व शार्ट मूवीज फेसबुक पर उपलब्ध हैं, जो कि ना केवल समाज में अश्लीलता का संक्रमण फैला रहे हैं, बल्कि इनकेेे द्वारा समाज में जातीय द्वेष का जहर घोलने का कार्य भी हो रहा है। ऐेेसेे में जब मोबाइल औैर इण्टरनेट का उपयोग छोटे बच्चोें के द्वारा हो रहा हैै, अश्लील वेब सिरीज व शार्ट मूवीज अत्यन्त घातक हैं। इन्हें प्रतिबन्धित किया जाना चाहिए।
पत्र पर अपनी सहमति के साथ पदाधिकारी विशाल पाण्डेय,एस पी श्रीवास्तव, प्रेम नाथ गौड़,अशोक मिश्र, मनीष श्रीवास्तव,दुर्गेश श्रीवास्तव, राहुल मिश्र,अजय श्रीवास्तव,आनन्द सिंह,राकेश, दिनेश पाण्डेय,राजेश चित्रगुप्त,सत्येन्द्र श्रीवास्तव,अजीत शुक्ल,अभयदेव शुक्ल,आशीष श्रीवास्तव, अपूर्व कुमार शुक्ल,महेन्द्र सिंह, कपीश मिश्र,राजेश पाण्डेय, अनिल सिंह,अर्पिता सिंह, अपर्णा पाण्डेय,डा0 अभय,अनूप मिश्र,नेहा सिंह, शिवेश मिश्र,अभिनव,राम प्रताप सिंह, आशीष सिंह, कमलेश,राजुकमार सैनी,कविता द्विवेदी,सरिता पाण्डेय, अमर सोनी,अनिल पाण्डेय, सौरभ कुमार बोष, राकेश चन्द्र श्रीवास्तव,डा0 वीरेन्द्र तिवारी,डा0 शैलेन्द्र मणि तिवारी,डा0 नवीन, मनमोहन श्रीवास्तव, अमरेन्द्र पाण्डेय,सिद्वान्त द्विवेदी,मनोेज पंकज सिंह,महेन्द्र तिवारी के साथ सैकडों लोगों के सामूहिक हस्ताक्षर केे साथ रजिस्टर्ड पत्र भेजकर प्रतिबन्धित करने की मांग की है।
2 comments:
सामाजिक न्याय के लिए सहयोग करने हेतु ,
सभी सहयोगियों को शुभकामनाएं
thanks
Post a Comment