भानपुर, बस्ती। नगर पंचायत क्षेत्र भानपुर के उकड़ा गांव में सांई क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के तत्वावधान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य नितेश शर्मा ने फीता काटकर किया। क्लब अध्यक्ष अंकुर पाठक एवं कमेटी के सदस्यों ने माला पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
![]() |
क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारंभ करते नितेश शर्मा |
उकड़ा बाबा नगर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा नेता नितेश शर्मा ने कहा कि खेल सामाजिक समरसता का सबसे अच्छा माध्यम है। खेल के मैदान में सभी खिलाड़ी जाति धर्म के भेदभाव को त्यागकर आपसी समरसता का संदेश देते हैं। प्रथम पाली का मुकाबला बाबा राइटर उकड़ा और धोषण के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उकड़ा की टीम ने 8 ओवर में 125 रन बनाए। जबाब में उतरी धोषण की टीम महज 20 रनों पर ही ऑलआउट हो गयी। विशाल पाठक सार्वधिक 38 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बनें। इस अवसर पर दिनेश पाठक, सुरेश गुप्ता, पंकज पाठक, रामगोपाल रावत, विनय पाठक, मनोज पांडेय, प्रमोद प्रजापति, सुंदरम शुक्ल, गौरव पाठक, आशुतोष शुक्ल, अंकित पाठक, बाबूराम चौरसिया, अतुल पाठक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment