<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, February 12, 2021

जिलापंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की सूची जारी

 यूपी पंचायत चुनाव को लेकर मनोज कुमार सिंह अपर मुख्य सचिव पंचायती राज ने सीट बंटवारे की जानकारी दी है पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष के 27 पद अनारक्षित 12 पद महिला 27 ओबीसी और 16 एससी में आरक्षित किए गए हैं ब्लॉक प्रमुखों में 826 पदों में से 314 अनारक्षित 113 महीना 223 ओबीसी और 171 एस सी के लिए आरक्षित की गई है जबकि 5 पद एससी एसटी कैटेगरी के लिए आरक्षित हैं। वीडियो यहां देखें https://youtu.be/tP9TaS0cr9I



जिला पंचायत अध्यक्ष के कुल 75 पर है पद है जिसमें 16 पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है इनमें से 6 पद अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कुल 20 पद है जिसमें से 7 पद अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित है जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए 27 पद अनारक्षित है जिसमें से 12 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए जिला पंचायत के कुल 75 पदों में से 25 पर महिलाओं की भागीदारी होगी।

प्रमुख क्षेत्र पंचायत के लिए कुल 826 पद में से अनुसूचित जनजाति के लिए 5 पद आरक्षित किए गए हैं जिसमें से 4 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है अनुसूचित जाति के लिए 171 पद आरक्षित है जिसमें से 86 महिलाओं के लिए है वही 223 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है जिसमें 97 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है जबकि अनारक्षित 314 पदों में से 113 पद पर महिला चुनाव लड़ेंगी।

ग्राम पंचायत प्रधान के 58194 में से अनुसूचित जनजाति के लिए 330 पद है जिसमें 131 पदों पर महिलाओं के लिए सीट आरक्षित होगी । अनुसूचित जाति के लिए 12045 पदों में से 4288 पर महिलाओं का अधिकार होगा । अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 15712 मैं से 5501 पर महिलाओं की उम्मीदवारी होगी । अनारक्षित श्रेणी के 20368 पद होगी। जिसमें से 9739 पद महिलाओं के लिए आरक्षित होगी।

इस प्रकार कुल 58194 ग्राम प्रधान पदों में से और 19659 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी जो कुल ग्राम पंचायतों का 33.78% है।

निदेशालय स्तर पर विकासखंड वार प्रधानों के पदों का आरक्षण चार्ट तैयार कर जनपदों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 02 एवं 03 मार्च को सूची का प्रकाशन कराया जाएगा।  08 मार्च तक आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। परीक्षण उपरांत अंतिम सूची का प्रकाशन 13 एवं 14 मार्च को किया जायेगा। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्धारित प्रारूप पर आरक्षित ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूचना 15 मार्च को निदेशालय को उपलब्ध कराया जाएगा आरक्षण की समस्त प्रक्रिया 15 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages