<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, February 13, 2021

चिकित्सकों की भूख हड़ताल संपन्न

भूख हड़ताल पर बैठे चिकित्सक

मिक्सो पैथी के खिलाफ आंदोलन की राह पर है आईएमए के चिकित्सक 
बस्ती : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुख्यालय के आई एम ए  बस्ती शाखा के चिकित्सक शुक्रवार को स्थानीय कटेश्वर पार्क के सामने डॉ0 अनिल श्रीवास्तव अध्यक्ष एवं डॉक्टर नवीन कुमार सचिव की अगवाई में क्रमिक भूख हड़ताल पर रहे।

यह आंदोलन एलोपैथिक चिकित्सा, शिक्षा के साथ अन्य विधाओं जैसे आयुर्वेद ,यूनानी, होम्योपैथी (आयुष) को भी केंद्र सरकार द्वारा शामिल किया जा रहा है, जो जनता के स्वास्थ्य साथ एक प्रकार का खिलवाड़ होगा एवं अहितकर होगा । पूर्व में आई एम ए ने सरकार के इस निर्णय का विरोध करते हुए 8 दिसंबर को दो घंटे का सांकेतिक धरना एवं 11 दिसंबर को दूसरे चरण में 12 घंटे का असहयोग आंदोलन किया था परंतु सरकर पूर्ववत अडिग रही थी।

अतः केंद्र सरकार के हठपूर्व रवैया को देखते हुए एवं सरकार का ध्यान जनहित हेतु आकर्षित कराने के लिए आंदोलन के तीसरे चरण का शुक्रवार को स्थानीय आई एम में शाखा द्वारा आई एम ए मुख्यालय के निर्देश पर राष्ट्रव्यापी कभी भूख हड़ताल के अंतर्गत आयोजित किया गया।
आईएमए बस्ती के सचिव डॉक्टर नवीन कुमार एवं नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर ए0पी0डी0 द्विवेदी ने बताया कि संगठन सरकार से अपील करता है कि वह चिकित्सकों की पीड़ा एवं आमजन के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए अपना निर्णय वापस ले । नेताद्वय ने बताया कि जब तक सरकार का यह अड़ियल रवैया रहेगा,  तो मिक्सो पैथी के खिलाफ आई एम में जागरूकता अभियान एवं आंदोलन अनवरत जारी रखेगी क्योंकि इस निर्णय से आम जनता को यह नहीं पता चलेगा कि कौन सा चिकित्सा किस विधा का है, फल स्वरुप जनता सदैव भ्रमित रहेगी जो जन स्वास्थ्य के लिए अहितकर होगा। उन्होंने सरकार से यह भी अपेक्षा किया है कि सभी विधाओं का सम्मान करते हुए सरकार उनके शैक्षिक उत्थान हेतु कार्यक्रम बनाएं। यह कर्मिक भूख हड़ताल 1 फरवरी से 14 फरवरी तक पूरे देश में जारी है ।
इस अंचल में डॉ अश्वनी कुमार सिंह, डॉ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर एम एम सिंह , दीपक श्रीवास्तव , डॉक्टर अभिजात कुमार, बी0पी0 त्रिपाठी, एमपी सिंह, प्रवीन कुमार श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह , अनिल कुमार चौधरी,  आर एन चौधरी, डॉक्टर आरके सिंह, डॉक्टर राजेंद्र सिंह, डॉ एस के शर्मा डॉ जीपी शर्मा डॉक्टर मुस्ताक अहमद खान, डॉ राशिद अहमद खान ,डॉ अनुराग सहाय, डॉ एमके सिन्हा ,डॉक्टर सीमा चौधरी, डॉ डीके गुप्ता, डॉ शशि श्रीवास्तव ,डॉक्टर आशीष समेत अनेकों चिकित्सकों ने भाग लिया ।
इस भूख हड़ताल में आई एम में के आनुषंगिक शाखा"" मिशन पिंक हेल्थ"" की इकाई ने डॉक्टर कैप्टन पीएल मिश्रा अध्यक्ष,डॉ उषा सिंह उपाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिभाग किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages