- सांसद कमलेश पासवान ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
-स्मारक का नाम सुहेलदेव पासी ही रखने का किया मांग
गोरखपुर। 16 फरवरी 2021 को बहराईच (उ0प्र0) में राष्ट्रवीर सुहेलदेव स्मारक के शिलान्यास में पासी समाज के इतिहास से छेड़छाड़ न करने तथा महाराजा सुहेलदेव पासी के नाम से स्मारक का नामकरण किये जाने के सम्बन्ध में बांसगांव से सांसद कमलेश पासवान ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
![]() |
कमलेश पासवान |
सांसद कमलेश पासवान ने पत्र में लिखा है कि 16 फरवरी 2021 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विडियों कान्फ्रेंसिंग के माघ्यम से जनपद-बहराईच (उ0प्र0) में महाराजा सुहेलदेव पासी जी के स्मारक का शिलान्यास करेंगे। उत्तर प्रदेश के मंत्री अनील राजभर के बयान के मद्देनजर मुझे ज्ञात हुआ है कि महाराजा सुहेलदेव पासी जी के स्मारक के साथ बहुत बड़ा बदलाव कर उनके नाम के आगे ‘राजभर ‘ शब्द जोड़कर महाराजा सुहेलदेव राजभर करने की कोशिश किया जा राहा है। महाराजा सुहेलदेव पासी ‘‘पासी समाज‘‘ के प्रेरणाश्रोत हैं इतिहास इस बात का साक्षी है कि महाराजा सुहेलदेव पासी जी का वास्तविक जाति ‘‘पासी‘‘ है। ऐसे में यदि पासी समाज के इतिहास के साथ छेड़छाड का बयान सामने आने से सम्पूर्ण पासी समाज आक्रोशित है। पासी समाज व महाराजा सुहेलदेव पासी जी का सम्पूर्ण इतिहास इस पत्र के साथ प्रेषित है। अतः आपसे सादर अनुरोध है कि पासी समाज के इतिहास का सहानुभूति पूर्वक अवलोकन कर एवं सम्पूर्ण पासी समाज के आस्था एवं विश्वास को ध्यान में रखते हुए महाराजा सुहेलदेव की वास्तविक जाति बताई जाए और स्मारक का नाम राष्ट्रवीर सुहेलदेव पासी स्मारक के नाम बनाया जाए।
No comments:
Post a Comment