-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक के जनपदीय इकाई का चुनाव सम्पन्न
बस्ती। शिवहर्ष उपाध्याय किसान इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई बस्ती का चुनाव सम्पन्न हुआ। निर्विरोध चुनाव में अजय प्रताप सिंह अध्यक्ष व अरुण कुमार मिश्रा जिला मंत्री निर्वाचित हुए। निवर्तमान जिलाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा जिला संयोजक मनोनीत किया गया।
इस आशय की जानकारी निर्वाचन अधिकारी व मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने दी है। उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर विशाल कुमार पांडेय, मनोज सिंह, दिनेश यादव, शिव शंकर, आदित्य प्रताप सिंह, विनोद प्रकाश वर्मा, फागु लाल गुप्ता व परवीन बानो निर्वाचित हुए। संयुक्त मंत्री के पद पर ध्रुव नरायन चौधरी, रवीश पांडेय, राम सूरत, अमरेश सिंह, शिव नारायण पांडेय, सुस्मिता वर्मा, प्रमोद सिंह, दिनेश शाही निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष के पद पर गणेश कुमार पांडेय व सम्प्रेक्षक के पद पर अजित सिंह निर्वाचित हुए।
इस दौरान प्रांतीय उपाध्यक्ष मॉर्कण्डेय सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, मण्डलीय अध्यक्ष राम पूजन सिंह, अजित पाल, राम चन्द्र यादव, जितेंद्र शाही, सतीश रंजन सिंह, आदित्य सिंह, दिग्विजय सिंह, राजधारी पाल, ध्रुव नारायण चौधरी, फागु गुप्ता, अरुण त्रिपाठी, दिनेश यादव, सन्तोष मिश्रा, दिनेश शाही, राम सूरत आचार्य, अभिषेक सिंह, विशाल पांडेय, उदयभान वर्मा, सहित अन्य मौजूद रहे।
नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह व जिला मंत्री अरुण कुमार मिश्र ने कहा है कि शिक्षकों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए हर कुर्बानी दूंगा। नेताद्वय ने कहा कि पुरानी पेंशन, वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय, तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करने, चयनित शिक्षकों को वेतन दिलाएं व एनपीएस की समस्याओं को दूर करने की हर सम्भव कोशिश करूंगा।
No comments:
Post a Comment