बस्ती । क्षेत्राधिकारी रुधौली
अनिल कुमार सिंह द्वारा थाना सोनहा का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया । निरिक्षण के दौरान थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर, फ्लाई शीट रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, राजनैतिक सूचना रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, माल खाना रजिस्टर, भवन रजिस्टर, राजकीय संपत्ति रजिस्टर, फ्लाई सीट, गुंडा रजिस्टर, हिस्ट्री शीट, त्यौहार रजिस्टर, कम्प्युटर कक्ष आरक्षी बैरक आदि का निरीक्षण किया । रजिस्टर नंबर 8 की निगरानी व HS निगरानी तथा सक्रिय अपराधियों पर पैनी नजर रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक सोनहा को निर्देशित किया गया । थाना परिसर मे खड़े माल मुकदमाती व MV Act में दाखिल गाड़ियो का तत्काल निस्तारण हेतु सख्त हिदायत दी गयी ।
क्षेत्राधिकारी रुधौली द्वारा थानों पर नियुक्त समस्त विवेचकगण को विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण एवं शिघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । थाना सोनहा पुलिस को निर्देशित किया गया कि पंचायती चुनाव के मद्देनजर अपने-अपने बीट में सतर्क दृष्टि बनायें रखें तथा अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखें एवं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें ।
क्षेत्राधिकारी रुधौली द्वारा मालखाना के समस्त शस्त्रो का परिक्षण कर शस्त्रो की स्थिती जॉची गयी एवं शस्त्रो की निपुर्णता में कुछ कर्मचारियों की सराहना की गयी । थाना परिसर व भोजनालय की साफ-सफाई तथा अभिलेखों, शस्त्रो के रख-रखाव हेतु प्रभारी निरीक्षक सोनहा को निर्देशित किया गया ।
क्षेत्राधिकारी रुधौली द्वारा पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाले आगंतुकों के साथ शालीनता पूर्वक विनम्र व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया तथा थाने के समस्त चौकिदारो की समस्याओं को सुनकर आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत शतर्क दृष्टि बनाए रखते हुएं सामाजिक गतिविधियो से अवगत कराते रहने का निर्देश दिया गया व थाने पर महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना सोनहा अशोक कुमार सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment