<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, February 17, 2021

ओड़वारा के प्राइमरी स्कूल में लगेंगे टाइल्स और आरो

मुख्य विकास अधिकारी ने ओड़वारा के प्राइमरी स्कूल में टाइल्स लगाने के कार्य का मंत्रोचार के बीच किया शुभारम्भ 
पूजन करती सीडीओं सरनीत कौर ब्रोका

बस्ती। जिले के 1200 बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में एक साथ टाइल्स लगाने का कार्य शुरू किया गया है। इसके लिए ग्रामनिधि में उपलब्ध धनराशि का उपयोग किया जायेंगा। मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने ओड़वारा के प्राइमरी स्कूल में टाइल्स लगाने के कार्य का मंत्रोचार के बीच शुभारम्भ किया। यहॉ पर प्राइमरी स्कूल, जूनियर हाई स्कूल तथा कन्या स्कूल एक साथ है। सभी में टाइल्स लगाये जाने का कार्य कराया जायेंगा। इस विद्यालय के निरीक्षण में उन्होने पुराने भवन का जॉच कराकर इसको हाल के रूप में तैयार कराने का निर्देश दिया, ताकि यहॉ पर बच्चें भोजन कर सके। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामचन्द्र वर्मा, ग्राम सचिव रविशंकर शुक्ला, विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रियंका तिवारी, अध्यापिकाए सैदा खातून, नाजिया परवीन, अंकिता मिश्रा, शीला चौधरी आदि उपस्थित रहें। 

उन्होने ओड़वारा में एक ही परिसर में स्थित प्राइमरी स्कूल, पंचायत भवन, रसोई घर, दिव्यांग बच्चों का शौचालय, बालक-बालिका का अलग-अलग शौचालय का निरीक्षण किया। इस परिसर के सभी भवनों में टाइल्स का कार्य पूरा हो गया है। दीवारों पर आकर्षक, ज्ञानवर्धक शिक्षापरद, पेटिंग कराई गयी है। स्कूल परिसर में जगह-जगह पर फूल, पौधेयुक्त गमले लगाये गये है। यहॉ की प्रधानाचार्य मधुमिता ने बताया कि स्कूल में विद्युतीकरण नही हुआ है तथा पीने का पानी खराब है। पूर्व में जानकारी देने पर हैण्ड पम्प की रीबोरिंग कराई गयी थी परन्तु अभी भी पानी खराब आ रहा है। सीडीओ ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत तथा जलनिगम को विद्यालय का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है। 

जिला पंचायत राज अधिकारी विनय सिंह ने बताया कि इस विद्यालय में वाटरकूलर तथा पेयजल के लिए आरोयंत्र लगाने का व्यवस्था की गयी है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages