वन जीवन संरक्षण एवं ईको पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विश्व आद्र दिवस के अवसर पर मनाया गया बर्ड फेस्टिवल 2021
- प्रभागीय निदेशक , सामाजिक वानिकी प्रभाग , गाजियाबाद दीक्षा भण्डारी के निर्देशन में आज विश्व आद्रभूमि दिवस मनाया गया
गाजियाबाद : विश्व आद्रभूमि दिवस के अवसर पर वन्य जीव संरक्षण एवं ईको पर्यटक को बढावा देने के लिए उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार, बर्ड फेस्टिवल 2021 का इन्दिरा प्रियदर्शनी पार्क, हिण्डन नदी के पुल के पास, गाजियाबाद में प्रातः 06:00 बजे से 10:00 बजे तक आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरस्वती इण्टर कालेज, लोनी के छात्र / छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ चढकर प्रतिभाग किया एवं पार्क तथा पास स्थित अर्थला झील में भिन्न - भिन्न स्थलों पर दूरबीन की सहायता से अनेको प्रकार के पक्षियों को देखा। वन्य जीव संरक्षण एवं ईको पर्यटक को बढावा देने पर उपस्थित गणमान्य वक्ताओं द्वारा अपने अमूल्य विचार साझा किये गये।
इस अवसर पर आशुतोष पाण्डेय, उप प्रभागीय वनाधिकारी, सामाजिक वानिकी प्रभाग, गाजियाबाद के निर्देशन में, संजय कश्यप , प्रतिनिधि, अरण्या ईको एन0जी 0ओ0, सदस्य , उत्तर प्रदेश राज्य वन्य जीव परिषद , मंजू त्यागी , पार्षद , नगर निगम वसुन्धरा , गाजियाबाद , विनीत कुमार त्यागी सामाजिक कार्यकर्ता , इन्दिरा प्रियदर्शनी पार्क , आशुतोष पाण्डेय, संजय कश्यप , प्रतिनिधि , अरण्या ईको एन0जी0ओ0, सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य वन्य जीव परिषद , रितु शुक्ला एवं अन्य उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment