<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, February 17, 2021

रात्रि भ्रमण पर निकले एडीजी जोन, व्यापारियों के साथ की चाय पे चर्चा

 गोरखपुर। एडीजी जोन अखिल कुमार आज अचानक शहर भ्रमण पर निकले तो पुलिस महकमे में हलचल सी मच गई । एडीजी जोन के शहर में पहुंचने पर एसपी सिटी सोनम कुमार ,क्षेत्राधिकारी कोतवाली बी पी सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी जयदीप कुमार वर्मा, राजघाट थाना प्रभारी अरुण पवार समेत अन्य पुलिसकर्मी के साथ पैदल गस्त कर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । एडीजी जोन ने नखास रेती घंटाघर होते हुए हलसीगंज पहुंचे। बंधु सिंह पार्क में उन्होंने व्यापारियों के साथ बैठकर चाय पर चर्चा की ।व्यापारियों से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी की और उनसे संवाद स्थापित किया कि कैसे पुलिस और आम जनमानस के बीच संवाद बना रहे। इसको लेकर व्यापारियों से चर्चा की। इस दौरान सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गोयल ने एडीजी जोन को शाल पहनाकर सम्मानित किया । एडीजी जोन ने कहा कि यह साल बेहतर होगा कि किसी गरीब को दे दिया जाए जिससे उसको कुछ काम आ जायेगा। इस पर उन्होंने अध्यक्ष के साथ शाल को  ठेले पर सब्जी बेच रहे एक बुजुर्ग को शाल पहनाया। यह देख कर लोगों ने एडीजी जोन के इस कार्य की सराहना की गई । ज़ोन के इतने बड़े  अधिकारी के मन में आम जनमानस के प्रति कितनी हमदर्दी है इससे आकलन लगाया जा सकता है । एडीजी जोन ने बसंतपुर चौकी का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन में रह रहे पुलिस के जवानों से उनका हाल पूछा और वहां की स्थिति को देखकर उसे और बेहतर करने का निर्देश दिया गया । एडीजी जोन वहां से पैदल हांसुपुर पांडेहाता होते हुए गस्त किया।

मीडिया से बात करते हुए एडीजी जोन कहा कि आम जनमानस के बीच संवाद स्थापित करने के लिए पैदल गस्त किया जा रहा है यह पैदल गस्त प्रतिदिन किसी न किसी क्षेत्र में किया जाएगा। जिससे सुरक्षा व्यवस्था का आकलन होगा और आम जनमानस से संवाद स्थापित होता रहेगा।

रिपोर्ट--अमित कुमार
भ्रमण के दौरान चाय पर चर्चा करते एडीजी जोन अखिल कुमार

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages