<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, February 19, 2021

गृहकर, जलकर में वृद्धि से सभासद नाराज दिया आन्दोलन की चेतावनी


बस्ती । गृहकर, जलकर में अभूतपूर्व वृद्धि किये जाने के विरोध में गुरूवार को नगर पालिका परिषद के सभासदों ने सभासद प्रतिनिधि सचिन शुक्ल के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी को टाउन क्लब के परिसर में ज्ञापन देकर वृद्धि को वापस लेने की मांग किया। चेतावनी दिया कि यदि तीन दिनों के भीतर वृद्धि वापस न हुई तो सभासद धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

ज्ञापन देते हुये सभासदों ने अधिशाषी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी को बताया कि  गृहकर और जलकर में मनमानी वृद्धि कर दिया गया है। यही नहीं जिन क्षेत्रों में पाइप लाइन तक नहीं पहुंची वहां के भी नागरिकों से जलकर वसूला जा रहा है। यही नहीं दाखिल खारिज, नामान्तरण, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिये लोगों को भटकना पड़ रहा है जिससे उनका कार्य बाधित हो रहा है।

ज्ञापन सौंपने वालों में सभासद प्रफुल्ल श्रीवास्तव, जगदीप श्रीवास्तव, विपिन राय, अब्दुल अजीज, अनवर जमाल, कमरूल हुदा, प्रभाकरमणि त्रिपाठी, अतुल कुमार सिंह, परमेश्वर शुक्ल ‘पप्पू’ सोनू पाण्डेय, गौतम यादव, अश्विनी श्रीवास्तव, प्रमोद कन्नौजिया, कन्हैया चौधरी, विशाल शुक्ल, डब्लू सोनकर, सुभाष श्रीवास्तव, तारक जायसवाल, दिनेश गुप्ता, मो. सज्जू, कन्हैया लाल, नवीन श्रीवास्तव सभासद एवं सभासद प्रतिनिधि आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages