<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, February 19, 2021

बस्ती महोत्सव का आज से होगा आगाज

 - प्रदेश भाजपा अध्यक्ष करेगे महोत्सव का उद्घाटन

-  महोत्सव में फिल्म जगत के कलाकार, साहित्यकार करेंगे शिरकत

बस्ती। तीन दिवसीय बस्ती महोत्सव का आगाज 19 फरवरी से होगा। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह एवं बस्ती क्लब प्रांगण में आयोजित होने वाले महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह करेंगे। यह जानकारी सांसद हरीश द्विवेदी और जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन ने स्व0 पं0 अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में पत्रकार वार्ता में दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दृष्टिगत बस्ती महोत्सव तीन दिन का किया गया है। कहा कि गुणात्मक दृष्टि से यह महोत्सव बहुत बड़ा है। इसमें देश के जाने-माने साहित्यकार, फिल्म जगत के कलाकार भाग ले रहे हैं। 
डीएम ने कहा कि महोत्सव में आने वालों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडेगा । इसका पूरा ध्यान रखा गया। महोत्सव के लिए किसी भी प्रकार का कोई पास जारी नहीं किया जाएगा।  कोई भी व्यक्ति समय से आकर महोत्सव का आनंद ले सकता है। यदि कोई भी व्यक्ति महोत्सव में अपना सहयोग देना चाहता है तो वह bastimahotsav.in  वेबसाइट पर जाकर अपनी सहयोग राशि स्वेच्छा से दे सकता है। कोई भी नगद धनराशि महोत्सव के लिए नहीं ली जायेगी। यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का कोई तथ्यहीन आरोप लगायेगा। तो उसके ऊपर कार्यवाही भी की जायेगी।  
जिलाधिकारी ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन, गणेश वन्दना, दुर्गा स्तुति, बृज की होली, गीतांजलि शर्मा की प्रस्तुति, कवि सम्मेलन के आयोजन होंगे। डा0 सुनील जोगी, अनामिका अम्बर जैन, पद्मिनी शर्मा, हेमंत पाण्डेय, विकास बौखल द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी। सायं छह बजे से रात्रि 10 बजे तक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। 20 फरवरी के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, विशिष्ट अतिथि सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह‘मोती सिंह, सांसद रवि किशन होंगे। मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम पर आधारित प्रस्तुति, बस्ती के इतिहास पर आधारित लेजर शो, आसमा डांस ट्रूप की प्राइड आफ इण्डिया, तनूरा डांस परफारमेंस की प्रस्तुति, बालीवुड नाइट, हर्षित सक्सेना एवं बैंड की प्रस्तुति, 21 फरवरी को सुनील पाल एवं वीआईपी की स्टैंड अप कामेडी प्रस्तुति, मनोज तिवारी एवं टीम की भोजपुरी नाइट प्रस्तुति की जाएगी। बस्ती जनपद वासियों से अपील है कि आप सभी महोत्सव में आकर यहॉ की विरासत और विभूतियो के बारे में जाने और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनन्द उठायें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages