बस्ती। राष्ट्रीय वयोश्री/एडिप योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जनपद में 01 मार्च से 20 मार्च 2021 तक शिविर का आयोजन किया जायेंगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि भारतीय कृत्रीम अंग निर्माण निगम की टीम द्वारा जनपद के ऐसे समस्त व्यक्ति जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक एवं वार्षिक आय 01 लाख 80 हजार तक है को चश्मा, दॉत, कान की मशीन, छड़ी, वाकर, कमर बेल्ट, कमोड़ चेयर, ब्हील चेयर, एल्बो क्रचेज, ट्राई पाड्स, चेयर/स्टूल, सिलीकान फोम तकिया, निब्रेस, सरवाइकल्स कालरत्रं एवं दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड साईकिल प्रदान किया जायेंगा।
उन्होने बताया कि उक्त योजना के लाभ हेतु विकास खण्डवार 01 मार्च बस्ती सदर, 02 मार्च बनकटी, 03 मार्च सॉऊघाट, 04 मार्च कुदरहॉ, 05 मार्च बहादुरपुर, 06 मार्च कप्तानगंज, 12 मार्च दुबौलिया, 13 मार्च गौर, 15 मार्च हर्रैया, 16 मार्च विक्रमजोत, 17 मार्च परसरामपुर, 18 मार्च रूधौली, 19 मार्च गोपालपुर तथा 20 मार्च 2021 को रामनगर में शिविर का आयोजन किया गया है।
No comments:
Post a Comment