बस्ती । गृहकर, जलकर में अभूतपूर्व वृद्धि किये जाने के विरोध में बुधवार को नगर पालिका परिषद के सभासद पूर्व निर्धारित चेतावनी के आधार पर धरना देने नगर पालिका परिषद पहुंचे। वे धरने की तैयारी ही कर रहे थे कि अधिशाषी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी ने कहा कि मिल बैठकर समस्या का हल निकाल लिया जाय। सभासदों और अधिशाषी अधिकारी से वार्ता के बाद धरना स्थगित कर दिया गया।
![]() |
वार्ता करते अधिशासी अधिकारी और सभासद |
सभासदों ने अधिशाषी अधिकारी को बताया कि गृहकर और जलकर में मनमानी वृद्धि कर दिया गया है। यही नहीं जिन क्षेत्रों में पाइप लाइन तक नहीं पहुंची वहां के भी नागरिकों से जलकर वसूला जा रहा है। यही नहीं दाखिल खारिज, नामान्तरण, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिये लोगों को भटकना पड़ रहा है जिससे उनका कार्य बाधित हो रहा है। ऐसे में जनहित में समस्या का निस्तारण होना चाहिये। अधिशासी अधिकारी से वार्ता के बीच तय हुआ कि बोर्ड की बैठक में समस्याओं के निस्तारण का निर्णय लिया जायेगा। इस पर सभासदों ने शीघ्र बोर्ड की बैठक बुलाये जाने की मांग किया।
ज्ञात रहे कि महरीखांवा की सभासद पूनम शुक्ल के प्रतिनिधि सचिन शुक्ल के संयोजन में अधिशासी अधिकारी को टाउन क्लब के परिसर में ज्ञापन देकर वृद्धि को वापस लेने की मांग किया कर धरना देने की चेतावनी दिया गया था।
अधिशाषी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी के साथ हुई वार्ता में सभासद प्रफुल्ल श्रीवास्तव, दीप आनन्द श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव जगदीप श्रीवास्तव, विपिन राय, मो0 इद्रीस, अब्दुल अजीज, अनवर जमाल, कमरूल हुदा, प्रभाकरमणि त्रिपाठी, अतुल कुमार सिंह, परमेश्वर शुक्ल ‘पप्पू’ सोनू पाण्डेय, गौतम यादव, अश्विनी श्रीवास्तव, प्रमोद कन्नौजिया, कन्हैया चौधरी, विशाल शुक्ल, सुभाष श्रीवास्तव, तारक जायसवाल, दिनेश गुप्ता, मो. सज्जू, कन्हैया लाल, सभासद एवं सभासद प्रतिनिधि आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment