बस्ती। शासन के निर्देशानुसार साऊघाट ब्लॉक संसाधन केंद्र पुर्सिया में चल रहे दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण आधारशिला क्रिया नवीन चंद्र सिंह का प्रिंटिंग मैटेरियल एवं गणित विषय पर आधारित प्रशिक्षण का सीमैट इलाहाबाद की टीम ने निरीक्षण किया।
बीआरसी आकर 8 सदस्यीय टीम ने प्रशिक्षण स्थल के दोनों कमरों में दोनों बैचो में उपस्थित 30 30 अध्यापकों प्रशिक्षण संबंधी प्रश्न भी पूछे और सभी अभिलेख को देखा अभिलेख देखकर अच्छा काम करने के लिए बधाई भी दी और सभी संदर्भ दाता को धन्यवाद कहा।टीम ने प्रशिक्षण में भाग ले रहे अध्यापकों से प्रेरक विद्यालय बनाने के लिए समय पूछा जिस पर विजय यादव ने बताया कि बहुत जल्द अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाने की घोषणा कर देंगे और सभी बच्चों को अधिगम आधारित लर्निंग आउटकम प्राप्त करा देंगे।बीआरसी का वातावरण और व्यवस्था देख कर कहा ही प्रशिक्षण के लिए अत्यंत उपयुक्त माहौल है ।
निरीक्षण के लिए आई हुई टीम का लीड कर रहे अधिकारी प्रभात कुमार मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देश पर यह टीम भ्रमण कर रही है और प्रशिक्षण से संबंधित बारीकियों को ध्यान में रखकर निरीक्षण किया जा रहा है और प्रतिभागियों से भी प्रशिक्षण से लाभ हो रहा है कि नहीं लाभ हो रहा है इसके बारे में भी पूछा जा रहा।प्रशिक्षण में ए आर पी रमेश कुमार शुक्ला अजय कुमार श्रीवास्तव संजय चौधरी अभिनव उपाध्याय विजय यादव आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment