बस्ती : यूनिक साइंस एकेडमी में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा आराधना की गयी। स्कूल के डायरेक्टर ने सरस्वती पूजा के अवसर पर कहा कि बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा की जाती हैं। मां सरस्वती को विद्या की देवी माना गया है। आज के दिन को सरस्वती पूजा के रूप में मनाया जाता है। विद्या अर्जन का कार्य स्कूलों में होता है। इसलिए स्कूलों में विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन किया जाता है।
स्कूल के डायरेक्टर संतोष श्रीवास्तव , प्रधानाचार्य राजेश कुमार श्रीवास्तव तथा आलोक कुमार श्रीवास्तव जी ने माता सरस्वती पर माल्यार्पण करके पूजन किया ।
इस अवसर पर छात्र- छात्राओं और स्कूल के शिक्षकों ने गीत संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। ततपश्चात सभी बच्चों ने हवन करके प्रसाद ग्रहण किया ।
![]() |
मां सरस्वती की आराधना करते डायरेक्टर संतोष श्रीवास्तव |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शालिनी श्रीवास्तव ,आकांक्षा श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव ,दिलीप सिंह ,अर्चना द्विवेदी, शोभा पाण्डेय, अखिलेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment