कमलेश पासवान ने मोदी,योगी व राज्यपाल श्रीमती पटेल जी के प्रति जताया आभार
गोरखपुर : बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान बांसगांव लोकसभा अंतर्गत चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव चौरी चौरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पर्यटन मंत्री नीलकंठ, प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री, विधायकगण डॉ० विमलेश पासवान, संगीता यादव, महेंद्र पाल सिंह, विपिन सिंह,फतेह बहादुर सिंह के साथ सम्मिलित हुए।
सर्व प्रथम मुख्यमंत्री योगी, सांसद कमलेश पासवान, पर्यटन मंत्री नीलकंठ, प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री और सभी विधायकों के साथ पहुंच कर शहीद स्मारक पर भारत माँ की क्रांतीबीर शहीद सपूतो को श्रद्धा पूर्वक पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किए। तदुपरांत दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए। इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से वर्चुअल से जुड़े। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी चौरी चौरा शताब्दी के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डाक टिकट जारी किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने शहिदों के परिवार को सम्मानित किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 100 विकलांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण किया। इस अवसर पर बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने प्रधानमंत्री मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी का आभार व्यक्त करते हुऐ कहा कि आज का दिन भारत माँ के क्रांतीबीर शहिद सपूतो को नमन करता हु ।
इस अवसर पर एडीजी जोन दावा शेरपा, पुलिस महानिरीक्षक राजेश मोदक डी राव, पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर सिंह, मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर, जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पांडियन, मुख्य विकास अधिकारी इन्द्रजीत सिंह, एडीएम वित्त राजेश सिंह,एडीएम राकेश श्रीवास्तव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल, एसडीएम चौरी चौरा पवन कुमार, पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज अवस्थी,भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ० धर्मेन्द्र सिंह,जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह,चेयरमैन प्रतिनिधि जे०पी० गुप्ता, ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान,अजय कुमार सिंह उर्फ टप्पू भईया, आनंद शाही,दीपक जायसवाल,राकेश त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment