<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, February 14, 2021

विकास के नाम पर जनता से मांगना है समर्थन

बस्ती । मूड़घाट स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद की अध्यक्षता में मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में दर्जनों नये सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता ली और पंचायत चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों को भारी जीत दिलाने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष ने प्रचार सामग्री बांटते हुये कहा कि रोजाना गावों में जाकर जनता से सीधे संवाद करें, पिछले चुनावों की अपेक्षा इस बार आम आदमी पार्टी के पास बताने को बहुत कुछ है।


जाति धर्म, नफरत की राजनीति से ऊपर उठकर विकास के नाम पर हमें जनता से समर्थन मांगना होगा। इस अवसर पर हरैया विधानसभा से पवनसुत भट्ट, अमित सोनकर, उत्तम गौड़ मो. इब्राहीम आदि को टोपी पहनाकर जिलाध्यक्ष ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। कप्तानगंज के विधानसभा अध्यक्ष रहे पप्पू मिश्रा को जिला कार्यकारिणी में शामिल करते हुये उपाध्यक्ष बनाया गया है, मो. इशहाक को कप्तानगंज वि.स. अध्यक्ष बनाया गया। इसी के साथ जिला कार्यकारिणी पूर्ण हुई और सभी को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया।

मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र कसौधन ने जिला कार्यकारिणी द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। बैठक में व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आनंद राजपाल ने कहा कि आगामी चुनाव के जरिये पार्टी उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपना मुकाम बनायेगी और और इसी के साथ उ.प्र. में स्वच्छ व इमानदार राजनीति की बुनियाद रखी जायेगी। बैठक में सुरेश सिंह, मकसूद अहमद, मो. रफीक, महिला विंग की अध्यक्ष किरन यादव, मीरा कठेरिया, रामयज्ञ यादव, केपी भारती, संदी नारंग, पप्पू कनौजिया, अरूण प्रकाश, अकील अहमद, परदेसी चौहान, इरशाद अली, सुबाष वर्मा, उमेश शर्मा, चंदन तिवारी आदि मौजूद रहे। बैठक के अंत में पुलवामा शहीदों को याद करते हुये उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages