- दो विद्यालयों का शिक्षा मंत्री ने किया शिलान्यास बेसिक शिक्षा कार्यालय का उद्घाटन करते बेसिक शिक्षा मंत्री
बस्ती । प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार सतीश द्विवेदी ने कहा है कि उनकी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, कानून व्यवस्था में उत्तरोत्तर सुधार की ओर बढ़ रही है। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि बेसिक शिक्षा के सम्बन्ध में आम लोगों की राय में भी सुधार हुआ है। वे नवनिर्मित बेसिक शिक्षा कार्यालय का उद्घाटन तथा दो विद्यालयों का शिलान्यास करने के बाद समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि 19 मार्च 2017 से पहले 15 वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में निरन्तर गिरावट रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के बजट के अलावा जिला खनन निधि तथा सी0एस0आर0 की धनराशि से विद्यालय भवन, फर्नीचर, कम्प्यूटर एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराये गये हैं। कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों का जीर्णोद्धार कराया गया है। इसके अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं, वरिष्ठ नागरिकों द्वारा विद्यालयों को गोद लेकर संसाधन मुहैया कराया गया है।उन्होंने कहा कि पिछले बेसिक शिक्षा अधिकारी से उन्होंने कई बार कहा कि इस कार्यालय तथा कार्यालय परिसर को ठीक करायें। परन्तु उन्होंने इसके लिए कोई इच्छा शक्ति नहीं दिखाई। मंत्री ने वर्तमान बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के दो माह के भीतर ही नये एवं पुराने कार्यालय भवन को सुसज्जित कर दिया। इसके लिए उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी की प्रशंसा किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कल बेसिक शिक्षा परिषद के योजनाओं की समीक्षा किया और उन्होंने इस बात पर बल दिया कि स्कूलों के साथ-साथ प्रदेश के बेसिक शिक्षा कार्यालय भवनों का भी सुधार किया जाये। मैंने उन्हें बताया कि इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है और इस क्रम में मैं बस्ती में बेसिक शिक्षा कार्यालय का उद्घाटन भी करने जा रहा हूँ।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौर में बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापकों ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए बच्चों को व्हाट्सएप से ऑनलाइन शिक्षा देने का कार्य किया है। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री के आवाहन पर अपना एक दिन का वेतन 76.56 करोड़ रूपये मुख्यमंत्री कोविड फण्ड में दान किया है, जो प्रदेश में किसी विभाग द्वारा दान किये गये धनराशि में दूसरे स्थान पर आता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारत एवं उत्तर प्रदेश में कोविड-19 का कुशल प्रबंधन किया है। जिसके कारण उत्तर प्रदेश में 6 हजार से कम लोगों की मृत्यु हुई है जबकि सड़क दुर्घटना में ही एक वर्ष में 22 हजार से अधिक लोगों की मृत्यु हो जाती है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन की अवधि में प्रवासी मजदूरों के खाते में 1000 रूपये तथा महिलाओं के जन-धन खाते में 500 रूपये भेजकर उनकी आर्थिक सहायता की गयी है। इस अवसर पर उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया।
समारोह को जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, एडी बेसिक आनन्दकर पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने सभी का स्वागत करते हुए जिले में बेसिक शिक्षा में किये गये सराहनीय कार्यों की जानकारी दिया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा परिषद की प्रगति पर एक छोटी फिल्म भी दिखाई गयी। इसके पूर्व मंत्री महोदय द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा फीता काटकर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी नीता यादव, एसडीएम सदर आशाराम वर्मा, संयुक्त निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी, डीआईओएस डी0एस0 यादव, प्रधानाचार्या नीलम सिंह, मोहन्ती दूबे, जनप्रतिनिधिगण एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे। राजकीय कन्या बलिका इण्टर कालेज की छात्राओं ने शिक्षिका मानवी सिंह के नेतृत्व में सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
No comments:
Post a Comment