बस्ती। प्रभारी निरीक्षक छावनी विकास यादव की टीम द्वारा ग्राम चाँदपुर मांझा के पास से तीन अभियुक्तों सोनू पासवान पुत्र हीरा पासवान ग्राम चांदपुर, अन्नू प्रसाद पुत्र दानी प्रसाद निवासी कुअरापुर थाना परसरामपुर बस्ती हा0मु0 चांदपुर ,अनिल प्रसाद पुत्र घिराउ प्रसाद ग्राम विक्रमजोत थाना छावनी बस्ती को 90 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही 10 क्विंटल लहन नष्ट किया गया तथा 6 शराब की भट्ठियाँ नष्ट किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के इनके पास से प्लास्टिक के 06 जरकिन, 2 किग्रा 700 ग्राम यूरिया और अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद हुआ।
No comments:
Post a Comment