<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, February 14, 2021

तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन के प्रदेश संयोजक बने नवल किशोर

गोरखपुर। तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन द्वारा शनिवार को जटाशंकर गोरखपुर स्थित गुरुद्वारे में  सायं 6:00 बजे आयोजित बैठक में संगठन के संस्थापक अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र ने तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश मैं  गिरती कानून व्यवस्था, व्याप्त भ्रष्टाचार एवं निरंकुश हो रहे मानवाधिकारों के हनन पर शासकीय प्रशासकीय तंत्र की निष्क्रियता गंभीर चिंतन का विषय है । ऐसे में मानवाधिकार संगठनों की  महत्वपूर्ण भूमिका बनती है। उक्त के अनुक्रम में प्रदेश में संगठन को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से संगठन के वरिष्ठ विधिक सलाहकार गिरिजेश शुक्ला एडवोकेट के प्रस्ताव पर  नवल किशोर नथानी को उत्तर प्रदेश का प्रदेश संयोजक मनोनीत किया गया। तत्पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने नव मनोनीत प्रदेश संयोजक नवल किशोर नथानी का स्वागत करते हुए माल्यार्पण कर बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया।  नव मनोनीत प्रदेश संयोजक ने कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट कर संगठन को शक्तिशाली व समृद्धि साली बनाते हुए मानवाधिकारों के संरक्षण संवर्धन को व्यवहारिक स्वरूप देते हुए आमजन को संवैधानिक अधिकारों व मानवाधिकारों से जागरूक करने की वचन बद्धता व्यक्त किया उपस्थित । कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने अपार हर्ष व्यक्त करते हुए नव मनोनीत प्रदेश संयोजक को आश्वस्त करते हुए कहा की हर प्रयास में उनका अमिट योगदान रहेगा।

कार्यक्रम में उपस्थित डॉ विजहत् करीम, रूप कुमार बनर्जी शैलेंद्र कुमार मित्र, गिरिजेश शुक्ला,प्रवीण कुमार पांडे, बिजेंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट, डा.पी एन भट्ट मनप्रीत सिंह, चंद्रिका प्रसाद, शादाब आलम, संतोष कुमार गुप्ता, वीरेंद्र वर्मा, राजमंगल गौड़, जियाउद्दीन अंसारी, दुर्गेश पांडे,  उमाशंकर मझवार, सतीश कुशवाहा, मुकेश कुमार गुप्ता, वर्मा राकेश शर्मा,जाहिद नानू अंसारी व अन्य गण मान्य व्यक्ति मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages