![]() |
डीआरएम मोनिका अग्निहोत्री से सम्मानित होते नरेन्द्र यादव |
- सम्पूर्ण भारत मे ईटिकट के सॉफ्टवेयर बेचने वाले गिरोह के साथ ही अन्य सराहनीय कार्यों के कारण मिला पुरस्कार
बस्ती : रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र यादव को शुक्रवार को आयोजित रेल सुरक्षा सप्ताह पुरस्कार 2020 कार्यक्रम में महाप्रबंधक पुरस्कार से डीआरएम मोनिका अग्निहोत्री के हाथों सम्मानित किया गया।
नरेन्द्र यादव ने ई टिकट के अवैध सॉफ्टवेयर के कारोबार पर नकेल कसते हुए बस्ती पुलिस के साथ अवैध सॉफ्टवेयर के मुख्य सरगना मो0 हामिद असरफ के साथ ही शमशेर आलम,और सलमान जैसे मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। मो0 हामिद असरफ का गिरोह ईटिकट के अवैध सॉफ्टवेयर को विकसित कर संगठित रूप से सम्पूर्ण भारत मे बेचने का कार्य कर रेलवे को चूना लगा रहा था।
नरेन्द्र यादव के इस कार्यवाही से ई टिकट सॉफ्टवेयर के सम्पूर्ण भारत के अवैध व्यापार पर पूर्ण प्रभावी रोक लगी है l इसके अतिरिक्त रेलवे टिकट दलालो के खिलाफ विशेष अभियान चला कर 23 दलालो की गिरफ्तारी कर कुल 2980 टिकट मूल्य करीब 76 लाख की बरामदगी की गई l
साथ ही रेल सम्पति चोरी करने वाले कुल 07 लोगो जिंसमे एक रेल कर्मचारी भी शामिल की गिरफ्तारी कर 2,48,000 रु की रेल सम्पति बरामद की गई l लॉक डाउन में स्टेशन के आसपास के गरीबों के लिए "कोई भूखा ना सोये" नामक सामाजिक संगठन के सहयोग से लगातार 50 दिनों तक कुल 12,500 पैकिट भोजन , 500 मास्क, 1200 कपड़े, सूखा राशन की मदद की गई l श्रमिक एक्सप्रेस में सीमित संसाधनों से कुल 207 ट्रेनों से कुल 1,26,684 यात्रियों को डी बोर्ड कराकर सकुशल घर पहुँचाने में योगदान दिया l साथ ही बस्ती स्टेशन पर 16 लावारिस बच्चो को रेस्क्यू किया गया l
वर्ष 2020 की सुरक्षा शील्ड भी रेलवे सुरक्षा बल लखनऊ मंडल को प्राप्त हुई।
No comments:
Post a Comment