बस्ती : अपना दल एस का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को जिला सचिव रामजीत पटेल के नेतृत्व में भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौर के प्रबंधक राजीव रंजन से मिलकर क्षेत्रीय प्रबंधक को संबोधित मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से शाखा में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए कहा गया कि शाखा के फील्ड अफसर का कार्य व्यवहार ग्राहकों के प्रति संतोषजनक नहीं है, किसान क्रेडिट कार्ड एवं,ऋण से जुड़ी किसी भी प्रकार की सूचना मांगने पर फील्ड अफसर द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाता है जिससे केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है, इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने किसानों की समस्याओं का समाधान कराते हुए फील्ड अफसर का तत्काल स्थान्तरण करने की मांग किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राम सिंह पटेल, महेश कसौधन, देव पटेल, अमरनाथ निषाद अनिल पटेल,बेंचू राम चौधरी, जनार्दन सिंह,श्यामू यादव, अरविंद सिंह, शैलेश कुमार यादव, रवींद्र मौर्य, भगवान दास,मोती लाल, जीतेन्द्र गुप्ता, करने जायसवाल, शीतला प्रसाद,प्रेम नाथ निषाद,संजय चौधरी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment