बस्ती। बसंत पंचमी के अवसर पर सेंट्रल एकेडमी बस्ती में बड़े धूमधाम से वार्षिक त्यौहार को मनाया गया। बच्चों में संस्कारों की बेल रोपते हुए सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन कराया गया। विद्यालय के बच्चों के द्वारा मां सरस्वती की वंदना की गई इसके साथ ही आज के दिन मातृ पितृ पूजन दिवस का भी आयोजन किया गया। स्कूल के निदेशक जेपी तिवारी ने अभिभावकों को स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया।
निदेशक श्री तिवारी ने छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से नए सत्र के लिए इंग्लिश मीडियम के साथ सीबीएसई एवं हिंदी माध्यम के लिए भी प्रवेश प्रारंभ है । सेंट्रल एकेडमी शहर का पहला स्कूल है जहां इंग्लिश मीडियम के साथ हिंदी मीडियम की भी कक्षाएं चलेंगी । हिंदी मीडियम की कक्षाएं ब्लॉक बी में चलेगी । आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार हरीश पाल थे । बच्चों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रंगारंग कार्यक्रम ने अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस कार्यक्रम में नृत्य ,गायन, वादन, स्पीच , सोलो डांस प्रतियोगिता रंगोली, निबंध लेखन आदि आयोजित की गई। सभी प्रतिभागियों को निदेशक और निर्देशिका श्रीमती सीमा तिवारी ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किया। प्रतियोगिता में रेयांश अग्रहरी, मुस्कान, आदर्श चौधरी, हर्ष, कार्तिक ओजस, आराध्या पांडे आदि छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। स्कूल के प्रधानाचार्य टी0के0 पांडे ने सभी अभिभावकों और छात्र छात्राओं को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दिया और स्कूल में होने वाले परिवर्तन जैसे सीबीएसई बोर्ड हिंदी माध्यम से कक्षा प्रथम से बारहवीं तक प्रारंभ करने की सूचना दिया । आज के कार्यक्रम में स्कूल के अध्यापक और अध्यापिका कार्तिक शुक्ला, प्रगति शुक्ला, रूबी मिश्रा, शिल्पी पांडे , वंदना सिंह, अरुण शुक्ला, अभिषेक आदि शामिल थे।
![]() |
सम्मानित हुए छात्र-छात्रायें |
कार्यक्रम के संचालन में सरकार द्वारा कोविड-19 से सुरक्षा के लिए दी गयी गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया गया। स्कूल के उपनिदेशक अनुज तिवारी ने सभी को धन्यवाद दिया।
No comments:
Post a Comment