संत कबीर नगर। रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अन्तर्गत स्टेयरिंग कमेटी की बैठक विगत दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2020-21 तक के समस्त प्रकरणो पर विचार किया गया।
बैठक में कलु 83 प्रकरणो को जिला प्रोबेशन अधिकारी श्वेता त्रिपाठी द्वारा एक-एक करके कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया। कुल प्रस्तुत
![]() |
जिला प्रोबेशन अधिकारी श्वेता त्रिपाठी |
83 प्रकरणो मे से 61 प्रकरणो में रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना से अच्छादित करने का निर्णय लिया गया तथा 03 प्रकरण एस0सी0 एस0टी0 होने के कारण समाज कल्याण विभाग द्वारा धनराशी दी जायेगी, 19 प्रकरणो को स्टेयरिंग कमेटी द्वारा विभिन्न कमीयो के कारण निरस्त कर दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हरगोविन्द सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला अभियोजन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment