<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, February 13, 2021

उ0प्र0 कांग्रेस मेनीफेस्टो कमेटी की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुई सम्पन्न

- पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में पूरे दिन चली बैठक

- कांग्रेस के सभी फ्रन्टल, विभाग, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी रहे मौजूद, विभिन्न राजकीय, स्वशासी, स्वायत्तशासी, आउटसोर्सिंग तथा संविदा कर्मचारी संगठनों के साथ की वार्ता

-


भविष्य में तैयार होने वाला मेनीफेस्टो जनता की आकांक्षाओं का मेनीफेस्टो होगा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मेनीफेस्टो कमेटी की बैठक आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं प्रभारी संगठन वीरेन्द्र चौधरी ने की। जिसमें मेनीफेस्टो कमेटी की सदस्य एवं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा‘मोना’, पूर्व एमएलसी विवेक बंसल, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत एवं अमिताभ अनिल दुबे सहित प्रदेश कांग्रेस के फ्रन्टल संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

मेनीफेस्टो कमेटी की बैठक में आये हुए प्रतिनिधियों से उनके क्षेत्रवार समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी और उनके द्वारा दिये गये लिखित एवं मौखिक सुझाव प्राप्त किये गये।

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष-प्रभारी संगठन वीरेन्द्र चौधरी ने बताया कि आज मेनीफेस्टो कमेटी की प्रथम बैठक हुई है। आने वाले समय में इस प्रकार की कई बैठकें आयोजित होंगी जिसके उपरान्त कांग्रेस पार्टी का मेनीफेस्टो अपनी शक्ल लेगा। उन्होने कहा कि भविष्य में तैयार होने वाला मेनीफेस्टो जनता का मेनीफेस्टो होगा और उसमें समाज के हर तबके के सवालात को हल करने का समाधान मेनीफेस्टो में मौजूद रहेगा।  

इसके साथ  सलमान खुर्शीद एवं मेनीफेस्टो कमेटी के सदस्यों ने विभिन्न राजकीय, स्वशासी, स्वायत्तशासी, आउटसोर्सिंग तथा संविदा कर्मचारी संगठनों के साथ वार्ता की। जिनमें प्रमुख रूप से शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिहन, संचार निगम, केन्द्रीय कर्मचारी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, बीएनए कर्मचारी यूनियन, कृषि, पंचायत, संविदा कर्मचारी यूनियन, नगर निगम, मनरेगा संविदा कर्मचारी संघ सहित बैठक में लगभग 69 संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages