<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, January 15, 2021

सड़क नाली को लेकर मानस बिहार वासियों ने सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर। सड़क व नाली की समस्या को लेकर पादरी बाजार स्थित मानस विहार कॉलोनी निकट वात्सल्य स्कूल के निवासियों ने शुक्रवार को मंडलायुक्त को संबोधित ज्ञापन अपर आयुक्त को सौंपा।

मानस विहार कॉलोनी वासियों का नेतृत्व कर रहे ओम प्रकाश मिश्रा सहित मोहल्ले वासियों का कहना था कि मोहल्ले में हम लोगों की सड़क से सटे लगभग सभी सड़कें बनकर तैयार हो गई हैं। वात्सल्य स्कूल के पीछे की हमारी ही सड़क उपेक्षा का शिकार बनी हुई है। उनका कहना था कि उक्त परेशानियों को लेकर कई बार नगर निगम तथा हमारे वार्ड नंबर 28 के पार्षद को भी अवगत कराया गया परंतु आश्वासन के सिवाय अभी तक कुछ हासिल नहीं हुआ। मोहल्ले वासियों का कहना था कि बरसात में यहां जलजमाव हो जाता है मिट्टी की सड़क होने के कारण इन लोगों का घर से निकलना दूभर हो जाता है नाली न बनने से गंदा पानी सड़कों पर आ जाता है जिससे नारकीय जिंदगी जीने को मोहल्ले वासी मजबूर हो जाते हैं।

ज्ञापन के माध्यम से मोहल्ले वासियों ने मांग की है कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री की योजना तहत सभी सड़कें बन रही हैं वही हमारी गली पर भी विचार कर सड़क नाली निर्माण कराया जाए जिससे कि हम लोगों की समस्या से निजात मिल सके।


ज्ञापन देने वालों में ओम प्रकाश मिश्रा ,बेचू शर्मा, पीसी चौधरी, वीरेंद्र कुमार के साथ सहयोग में करण, अभिशांक, प्रदीप, चंदन, विश्वजीत इत्यादि रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages