- दीवारों पर लिखा मेरी आत्महत्या का कारण मेरी सौतेली मां है
गोरखपुर : पारिवारिक विवाद की वजह से चौरी चौरा क्षेत्र के शत्रुघ्न पुर गांव सभा निवासी युवक ने आत्महत्या कर ली फांसी लगाकर मरने से पहले उसने दीवाल पर अपनी आत्महत्या का कारण लिखा । कि मेरी आत्महत्या की वजह मेरी सौतेली मां है।
गोरखपुर जिले में कुछ घंटे पहले एक प्रकरण सामने आया। जिसके बारे में दिनेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा ने बताया कि चोरी चोरा क्षेत्र के फूटहवा इनार के पास स्थित शत्रुघ्नपुर निवासी रामकेवल चौहान ने पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या करने से पहले उन्होंने उन्होंने दीवारों पर चाक से लिखा मेरे आत्महत्या करने की वजह मेरी सौतेली मां है जिसके कारण हमारे परिवार में सदैव परिवारिक विवाद उत्पन्न होता रहता है उसी के परिणाम स्वरूप आज मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं मृतक के घर पर केवल बच्चे थे और उनकी पत्नी कुछ दिन पहले अपने मायके चले गए थे हमारे संज्ञान में मामला आने के बाद हम हर पहलू की जांच किया जाएगा ।जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट - अमित कुमार
No comments:
Post a Comment