<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, January 24, 2021

जयन्ती पर कर्पूरी ठाकुर को किया नमन्

युवा पीढी को देश के ऐसे समर्पित नेताओं से  लेनी चाहिये प्रेरणा - महेन्द्र नाथ यादव  

 बस्ती । राजनीति में सादगी और समर्पण का उदाहरण प्रस्तुतकर जन नायक बने कर्पूरी ठाकुर को उनके जयन्ती अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर रविवार को याद किया गया।

सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये कहा कि गरीबी की कोख से निकले कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की उपाधि दिया जाना चाहिये। कहा कि वे राजनीति में हमेशा अजेय ही रहे, वे कभी चुनाव नहीं हारे, एक बार उपमुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री पद को शोभित हुए।  उसके बाद अधिकतर समय उन्होंने विरोधी दल के नेता की ही भूमिका निभाई। कर्पूरी ठाकुर की ईमानदारी को इस बात से समझा जा सकता है कि जब उनका निधन हुआ तो उनके बैंक खाते में पांच सौ रूपए भी नहीं बचे थे वहीं जायदाद के नाम पर केवल एक खपरैल का पुराना मकान था। युवा पीढी को देश के ऐसे समर्पित नेताओं से प्रेरणा लेनी चाहिये।

पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, रामललित चौधरी, दूधराम, चन्द्रभूषण मिश्र, रामतौल, जावेद पिण्डारी, यज्ञेश पाण्डेय, गुलाम गौस, राजेन्द्र चौधरी, रन बहादुर यादव, मो. सलीम आदि ने कर्पूरी ठाकुर को नमन् करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद  उन्होंने अपने बेटे को पत्र लिखकर सलाह दे दी थी कि वो इस बात से बिल्कुल प्रभावित ना हो कि उनके पिता मुख्यमंत्री बन गए हैं।  उन्होंने लिखा कि वो किसी के लोभ-लालच में ना फंसे.इससे उसके पिता की बदनामी होगी। आज ऐसे ही समर्पित नेताओं की देश को जरूरत है। वे ईमानदारी और निष्ठा की मिसाल थे।

कर्पूरी ठाकुर को नमन् करने वालों में दीनानाथ चौरसिया, राघवेन्द्र सिंह, अरविन्द सोनकर, रामनाथ प्रजापति, हनुमान प्रसाद चौधरी, दिनेश यादव, इन्द्रजीत यादव, अब्दुल मोईन, मो0 जावेद, अभिषेक उपाध्याय, अखिलेश यादव, रजनीश यादव, अमित यादव, रजवंत यादव, मो. याकूब, गिरीश चन्द्र, राम उजागिर गौतम, घनश्याम यादव, श्याम यादव, सुमन सिंह, कौशिल्या गौड़ माला देवी, बदामा पाण्डेय, गीता श्रीवास्तव, जुवैदा खातून, अजय चौधरी, अरविन्द चौधरी, रामप्रसाद यादव, मो. शरीफ शाह, साबिद अली शेख, सोनू शर्मा, तरूण कुमार शुक्ल, रामवृक्ष यादव, राहुल सिंह, अली अहमद, मो. सुल्तान, ओम प्रकाश गौतम के साथ ही सपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages