<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, January 24, 2021

डीएम ने बुक कलेक्शन सेन्टर का किया उद्घाटन

हर ब्लाक पर बनाया जायेगा बुक कलेक्शन सेन्टर : जगदीश शुक्ल

बस्ती : बुक डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत आचार्य रामचंद्र शुक्ल पुस्तकालय टाउन क्लब बस्ती में बुक कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पूर्व माध्यमिक विद्यालयगांधीनगर में किया। सर्वप्रथम जिला अधिकारी द्वारा मां सरस्वती तथा पराक्रम दिवस के अवसर पर सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रभावती देवी, समाजसेवी राजेश चित्रगुप्त, कुलदीप सिंह, मोहम्मद इदरीश, संयोजक आशीष श्रीवास्तव द्वारा जिलाधिकारी को बुके देकर स्वागत किया गया। बुक डोनेशन ड्राइव के जिला संयोजक आशीष कुमार श्रीवास्तव एसआरजी जिला अधिकारी द्वारा किए गए आवाहन पर लाइब्रेरी के लिए पुस्तकें संग्रह कराने का कैंपेन चला रहे हैं। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में मोबाइल के अति प्रयोग के कारण पठन क्षमता लोगों में घट गई है। इस कारण जीवन के कई मायनों में हम पीछे होते जा रहे हैं चाहे वह सांस्कृतिक गिरावट हो अथवा उद्देश्य की पूर्ति न कर पाने में सोचने की क्षमता हो हम उतने उपयोगी नहीं साबित हो पा रहे हैं चिंतन करने की आवश्यकता है। इस कारण हमें रीडिंग हैबिट से जुड़ना होगा और आचार्य रामचंद्र शुक्ल जी की जन्मभूमि पर एक नहीं असंख्य लाइब्रेरी की संकल्पना होनी चाहिए जिसमें जन सहयोग की नितांत आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में आशीष श्रीवास्तव एसआरजी को वर्तमान परिदृश्य में युवाओं का प्रणेता कहते हुए उनके कार्यों की सराहना की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा बस्ती जनपद में कुल 14 ब्लॉक और एक नगर क्षेत्र में हर ब्लॉक पर बुक कलेक्शन सेंटर स्थापित किया जाएगा और जिसमें समस्त अध्यापक अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे । खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति शुक्ला ने नगर क्षेत्र का क्षेत्रफल भले कम है पर अध्यापक जागरूकता से हम विविध संदर्भों से संबंधित पुस्तकों को संकलित कराएंगे। कुलदीप सिंह डीटीसी स्काउट ने अपने संबोधन में कहा सच्ची पुस्तकें हमें जीवन में आ रहे व्यवधानो को समाप्त करती हैं और समाधान बनाते हैं। जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला  द्वारा आज  23 जनवरी को पराक्रम दिवस के अवसर पर  पौधारोपण भी विद्यालय परिसर में किया गया। इस अवसर पर प्रभावती देवी प्रधान अध्यापिका, अंगद प्रसाद पांडे एसआरज, फैजान अहमद, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव, देवेंद्र श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, नजराना जमाल, अपर्णा मिश्रा, उषा देवी, अफसाना मंसूरी, शाहिदा बेगम, प्रतिभा श्रीवास्तव, मंजू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।  

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages