बस्ती : शुक्रवार को रूधौली स्थित भाजपा कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का पूर्व निर्धारित समय पर आगमन हुआ। जिनका विधायक संजय प्रताप जायसवाल की पत्नी संगीत जायसवाल व पुत्र जैश प्रताप जायसवाल ने सैकड़ों समर्थक कार्यकर्ताओं के साथ फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया । प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ नगर जनपद के एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल के मीडिया प्रभारी अमर सोनी बताया की विधायक संजय प्रताप जायसवाल पार्टी कार्य हेतु क्षेत्र से बाहर गये हुए है । पूर्व निर्धारित तिथि पर आज प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के आगमन पर विधायक प्रतिनिधि के रूप में संगीत जायसवाल व जैश प्रताप जायसवाल ने अपने साथ सैकड़ों की संख्या में सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालय पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का अभिनंदन किया । इस दौरान कार्यालय पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की संजय प्रताप जायसवाल जैसा विधायक बहुत कम देखने को मिलते है जो जनता के बीच बने रहकर उनकी समस्याओं के लिए लड़ाई लड़ना तथा सरकार की हर महत्वकांक्षी योजना को जन जन तक पहुँचाने के लिए संघर्ष करें । उन्होनें कहा की भारतीय जनता पार्टी एक महा राजनैतिक पार्टी के रूप में उभर चुकी है। जो देश हित में तमाम कार्य योजना तैयार कर कार्य कर रही है। उन्होनें कहा की विपक्षी दलो द्वारा किसान बिल पर लोगो को भड़काने का काम कर रही है जिसका कार्यकर्ताओं को किसानों के बीच में जाकर किसान बिल के बारे में जागरूक करना है। विधायक संजय प्रताप के विधायक मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने बताया कि इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा ,राजू पांडे ,रवि सिंह ,महेन्द्र विक्रम सिंह ,नीरज,राम उग्रह जयसवाल, रवि जायसवाल,आदित्य दुबे ,सुजीत सोनी, बलराम तिवारी ,महेंद्र सिंह ,पिंटू यादव ,धर्मेंद्र सिंह ,राजकुमार चौधरी ,मोनू मिश्रा ,विपिन पांडे सहित मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment