आरपीएफ और जीआरपी बस्ती की सयुंक्त टीम ने नाबालिग बालिका और दो अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार
बस्ती। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के थाना प्रतापनगर से नाबालिग लड़की का अपहरण कर अपहरणकर्ता बिहार के मोतिहारी होते हुए नेपाल ले जाना चाहते थे। आरपीएफ और जीआरपी बस्ती की टीम ने नाबालिग लड़की को बांद्रा ट्रेन से बरामद कर और दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर बड़ी सफलता हासिल की है। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के थाना प्रतापनगर और भीलवाड़ा रेलसुरक्षा बल पोस्ट से आरपीएफ बस्ती को सूचना मिली कि प्रतापनगर थाना क्षेत्र से अपहरण की गयी नाबालिग लड़की और अपहरणकर्ताओं की लोकेशन गोण्डा और बस्ती के बीच किसी ट्रेन में मिल रही है। यह सूचना मिलते ही बस्ती जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सक्रियता दिखाते हुए ट्रेनों की सघन जांच शुरू कर दी।रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक नरेन्द्र यादव ने ट्रेनों का डिटेल और अपहरणकर्ताओं के मोबाइल लोकेशन से मिलान कर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन में नाबालिग लड़की और अपहरणकर्ताओं के होने की सम्भावना पायी।रेलवे पोस्ट बस्ती के निरीक्षक नरेंद्र यादव और GRP प्रभारी रामकवल यादव साथ हमराही स्टाफ की टीम हेडकांस्टेबल आलोक कुमार सिंह, जनार्दन यादव, कांस्टेबल इंद्रजीत गिरी, राजेश यादव, शैलेन्द्र चौहान, द्वरिका यादव, ब्रम्हानंद चौधरी, मानसिंह, इंद्रावती की टीम बांद्रा ट्रेन में काफी तलाश के बाद B1 कोच में दो अपहरणकर्ताओ आरकयो टोनी पुत्र एंथोनी निवासी सेलम तमिलनाडु तथा रवि सिंह पुत्र कालूसिंह चौहान निवासी प्रताप नगर भीलवाड़ा राजस्थान के साथ अपरहण की गई नाबालिग बालिका पूजा कुमावत पुत्री शिव लाल कुमावत निवासी पटेल नगर विस्तार थाना प्रताप नगर जिला भीलवाड़ा उम्र 13 साल को बरामद कर सम्बन्धित थाना प्रतापनगर को सूचना दी गई l उक्त मामले में प्रतापनगर थाना पर CR NO 33/21 U/S 363,366 IPC का मामला पंजीकृत है l प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से मोतिहारी तक का टिकट मिला है। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे लड़की को नेपाल ले जाना चाहते थे। नाबालिग बालिका को चाइल्ड लाइन बस्ती को सुपुर्द किया गया । सम्बंधित थाना से पुलिसकर्मियों एवम परिजनों के आने पर CWC के माध्यम से बालिका को परिजनों को सुपुर्द कराया गया तथा उक्त दोनों वांछितों अभियुक्तों को अग्रिम कार्यवाही के लिए लेकर रवाना हुये
1 comment:
Sthaniy work
Post a Comment