बस्ती इकाई ने काजू के दुबारा उपाध्यक्ष बनाये जाने का किया स्वागत
बस्ती: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक जिला अध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव एडवोकेट के नेतृत्व में हुई। जिसमें शीर्ष नेतृत्व द्वारा मनमोहन श्रीवास्तव काजू को पुनः अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घोषित किया गया । मनमोहन काजू के उपाध्यक्ष बनाये जाने पर खुशी जाहिर की गयी। जिला अध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव ने कहा मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने अपने कार्यों से बस्ती का नाम पूरे देश व प्रदेश में रोशन किया । मनमोहन श्रीवास्तव काजू समाज के हर व्यक्ति को अपना परिवार मानते हुए, लोगों के साथ हमेशा खड़े रहते हैं और हर विपरीत परिस्थिति में उनकी मदद करते हैं । उन्होंने अपनी मेहनत से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में संगठन को खड़ा करके दिखाया है। उन्हें दूसरी बार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर बस्ती कायस्थ महासभा शीर्ष नेतृत्व को व राष्ट्रीय संयोजक मनीष श्रीवास्तव जी के प्रति आभार व्यक्त करता है । इसी क्रम में हम बधाई देने वालों में प्रदेश सचिव आशीष श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष लाल देवेंद्र जी जिला सचिव श्री सूर्य प्रताप, प्रकाश मोहन श्रीवास्तव, अश्विनी श्रीवास्तव, विनय प्रकाश, यूथ के अध्यक्ष ऋषभ श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, हर्षित श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव ,राजेश श्रीवास्तव ,मुकेश श्रीवास्तव, रूपेश श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव ,अजय श्रीवास्तव, डिंपल श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव रणदीप माथुर कृपाशंकर, विश्वास श्रीवास्तव सहित कई लोग उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment