- गीडा के सीईओ, आईएएस संजीव रंजन ने किया उद्घाटन
गोरखपुर : बंधन बैंक की असुरन चौक स्थित नई शाखा का आज गीडा के सीईओ संजीव रंजन ,आईएएस के हाथों उद्घाटन हुआ। बंधन बैंक की गोरखपुर जिले में यह तीसरी और उत्तर प्रदेश की 70वीं शाखा है। आज देशभर में बंधन बैंक 1108 शाखाओं सहित कुल 5197 से ज्यादा बैंकिंग आउटलेट के साथ देश के प्रमुख बैंकिंग नेटवर्क वाला बैंक है।
ज्ञात हो कि बंधन बैंक ने अल्प समय में ही देश के सबसे तेज बढ़ने वाले बैंक के रूप में अपनी पहचान बनाई है ,23 अगस्त 2015 को 501 बैंक शाखाओं के साथ देश के तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली के हाथों आरंभ होने वाला बंधन बैंक आज डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा व्यवसाय, दो करोड़ पच्चीस लाख से ज्यादा ग्राहक, 45000 से ज्यादा कर्मचारियों और 5197 से ज्यादा बैंकिंग आउटलेट के द्वारा संपूर्ण देश में अपनी सेवाएं दे रहा है।
बंधन बैंक जहां पीएम केयर्स फंड में दान स्वीकार करने हेतु अधिकृत बैंक है, वहीं बंधन बैंक ने इसी जनवरी में भारतीय सेना को बैंकिंग सेवाएं देने के लिए भी करार किया है देश में कुछ चुनिंदा बैंकों को ही यह गौरव हासिल है।
बंधन बैंक अपने ग्राहकों को बचत खाते में जहां एक लाख से ऊपर की जमा पर 6% ब्याज देता है , वहीं एफडी में भी बंधन बैंक अन्य बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज दे रहा है, इसी के साथ वरिष्ठ नागरिकों का ख्याल रखते हुए बैंक उन्हें सामान्य ब्याज दर से .0.75% ज्यादा ब्याज देता है । व्यापारियों को चालू खाते में जहां मुफ्त में ज्यादा नकद जमा करने की छूट है वही सस्ती दरों पर पीओएस मशीन की भी सुविधा है और आवश्यकतानुसार बिजनेस लोन एसएमई लोन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध है। बैंक अपने ग्राहकों को होम लोन बिजनेस लोन पर्सनल लोन गोल्ड लोन जैसी सुविधाएं भी प्रदान कर रहा है, बचत खाते में निश्चित जमा से कम होने पर भी कोई भी पेनाल्टी ना लेना और देशभर में बंधन की हर शाखा में होम ब्रांच की तरह ही लेन-देन की सुविधा बंधन बैंक को दूसरों से अलग करती है।
इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और बैंक के वाइस प्रेसिडेंट अजयेश श्रीवास्तव, क्लस्टर हेड वैभव मित्तल, शशांक जायसवाल, आशुतोष सिंह,मांडवी चौबे आदि बैंक के कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment