<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, January 24, 2021

गणतंत्र दिवस मनाये जाने की रूपरेखा तैयार

 अयोध्या : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की रूपरेखा तय करते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि प्रातः 7 बजे कोविड-19 प्रोटोकाल के साथ क्रांस कंट्री रेस प्रेस क्लब अयोध्या में किया जाएगा। प्रातः 7ः30 बजे नगर निगम क्षेत्र स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राष्ट्रीय नेताओं की मूर्तियों का माल्यार्पण, प्रातः 8ः30 बजे सभी सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण एवं अभिवादन ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गाया जाएगा तथा संविधान में प्रस्तावना संकल्प की शपथ ली जाए। प्रातः 8ः40 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान कलेक्ट्रेट सभागार अयोध्या में होगा, प्रातः 9 बजे ग्राम स्वावलंबी विद्यालय रनीवा आचार्य नगर में चरखा यज्ञ एवं सर्वधर्म प्रार्थना पांच व्यक्ति रहेंगे, कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए प्रातः 9ः30 बजे पुलिस लाइन में पुलिस परेड, प्रातः 10 बजे कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण एवं अभिवादन तत्पश्चात खेलकूद का आयोजन, पूर्वाहन 11 बजे जिला कारागार एवं बाल कारागार में फल तथा मिष्ठान वितरण किया जायेगा व वृद्ध आश्रम आश्रय, कुष्ठ आश्रम, नारी निकेतन में फल तथा मिष्ठान वितरण एवं स्थानीय चैक घंटाघर पर मानव श्रृंखला का निर्माण, पूर्वाहन 12 बजे जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, कुष्ठ रोगी आश्रम, अयोध्या में कुष्ठ रोगी संबंधित सामुदायिक केंद्रों में पीड़ित-मरीजों के मध्य फल वितरण का कार्य व श्रीराम चिकित्सालय एवं अयोध्या के नए घाट व स्फटिक शिला कुष्ठ आश्रम में मरीजों-कुष्ठ प्रभावितों के माध्यम फल वितरण का कार्य, पूर्वाहन 12 बजे नगर निगम एवं समस्त नगर पालिका, नगर पंचायतों में के समस्त वार्ड में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। अपराह्न 2 बजे जीआईसी अयोध्या में निबंध प्रतियोगिता विषय कोविड-19 ने बदला जीवन का लक्ष्यपर, कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों द्वारा अधिकतम 500 शब्द समय 2 घंटे सायं 6 बजे चैक घंटाघर पर संप्रदायिक सौहार्द की लिए सभी व्यक्तियों द्वारा मोमबत्तियां के माध्यम से प्रकाश में किया जाना है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages