मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज रहे देवरिया के विकास
गोरखपुर। सरदार नगर विकास खण्ड के बघाड़ में मैच आयोजित टूर्नामेंट में महाराजगंज , देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर की कुल 32 टीमों ने भाग लिया था। जिसमे कड़ी टक्कर के बाद देवरिया की एव विशुनपुरा की टीम ने अपनी जगह बनाई थी। फाईनल मुकाबला मैच के मुख्य अतिथि सुनील पासवान ने फीता काट कर टीम के कैप्टन सहित सभी खिलाड़ियों से परिचय करते हुए कहा कि खिलाड़ी हमेशा ही अपने शरीर से स्वस्थ होंता है। हर खिलाड़ी को अपने खेल के प्रति दृढ़ संकल्प के साथ खेलना चाहिये। आप लोग कड़ी मेहनत एव लगन से अपने खेल पर ध्यान देंगे तो आप मे से ही कोई खिलाड़ी बड़े अस्तर पर चयन होकर अपना व अपने देश का नाम रौशन कर सकता है । किसी भी खिलाड़ी को यही उनके खेल में कोई समस्या होती हो तो वह बेहिचक हमसे बात कर अपनी समस्या बता सकते है मैं हर सम्भव मदद करने का प्रयास करूंगा। मौसम खराब होने के कारण मैच नही हो पाया है । एम्पार ने नियमानुसार दोनो टीम को पुस्कार देकर सम्मानित किया है। देवरिया के विकास मैच में मैन आफ द मैच चुना गया वही मैन ऑफ द सीरीज पर भी विकास कुमार को ही चुना गया। कमेटी ने फाईनल में दोनों टीमो को 8 ,8 हजार रुपये नगद व टॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव, हरिकेश बहादुर, जितेंद्र पासवान, अखिलेश, ऋषिकेश, हनुमान मद्देशिया, पन्नेलाल, सिकन्दर, विकास, विट्टू , अर्जुन पासवान, विशाल, पप्पू यादव, ओपी यादव, मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment